Pakistan में घुसेगा इजरायल, ये प्लान जानकर चौंक जाएगा भारत

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Mar 26, 2025

Pakistan में घुसेगा इजरायल, ये प्लान जानकर चौंक जाएगा भारत

इजरायल की मीडिया ने पाकिस्तान को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसकी जानकारी न तो भारतीय लोगों को थी। न ही पाकिस्तानियों को और दुनिया को भी इस खबर के बारे में पता नहीं चलता अगर इजरायल के अखबार ये राज न खोलते। दरअसल, सूत्रों के मुताबिक इजरायल पाकिस्तान में घुसने की तैयारी में है। इसकी तैयारी शुरू भी हो चुकी है। 10-11 पाकिस्तानियों का एक डेलीगेशन चुपचाप इजरायल पहुंचा। दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने इन पाकिस्तानियों के पासपोर्ट पर वीजा की स्टॉप तक नहीं लगाई ताकी किसी को पता न चले कि वो कौन पाकिस्तान थे जो इजरायल पहुंचे थे। इस पूरी यात्रा को सीक्रेट रखा गया है। लेकिन इजरायल के एक अखबार ने इस खबर को पूरी दुनिया को बता दी। हंगामा इतना बढ़ गया कि पाकिस्तान की सरकार को आधिकारिक बयान जारी करना पड़ गया है। 

इसे भी पढ़ें: Israel की संसद में क्यों हुआ खूब हंगामा, Netanyahu सरकार को बताया गया सबसे बड़ा लुटेरा

पाकिस्तान का डेलीगेशन इजरायल क्यों पहुंचा

पाकिस्तान वो देश है जो इजरायल को अपना कट्टर दुश्मन मानता है। पाकिस्तान इजरायल के पासपोर्ट को मान्यता नहीं देता। इजरायल को देश का दर्जा तक नहीं देता। यहां तक की पाकिस्तान के इजरायल के साथ डिप्लोमैटिक रिलेशन भी नहीं हैं।  ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि फिर भला क्यों पाकिस्तान का डेलीगेशन इजरायल गया था। पाकिस्तान के इस डेलीगेशन में वहां के पत्रकार, सोशल एक्टविस्ट और कुछ आईएसआई एजेंट भी थे। इजरायल पाकिस्तान के इस डेलीगेशन को अपनी पार्लियामेंट में लेकर पहुंचा। इस डेलीगेशन को उस जगह पर भी ले जाया गया जहां 7 अक्टूबर के दिन हमास ने इजरायल पर हमला किया था। ये डेलीगेशन होलोकास्ट म्यूजियम भी पहुंचा। जहां उन्होंने यहूदियों के नरसंहार और अत्याचारों की तस्वीरें देखी। ये सबकुछ देखने के बाद पाकिस्तानी डेलीगेशन ने कहा कि इजरायली लोग मुस्लिम विरोधी नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: इजराइल ने गाजा में कई जगहों पर किए हमले, 85 लोगों की मौत

पाकिस्तान ने बयान जारी कर क्या कहा?

हंगामा इतना बढ़ गया कि पाकिस्तान की सरकार को आधिकारिक बयान जारी करना पड़ गया है। एक्सप्रेस न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को पाकिस्तानी पत्रकारों की कथित इज़रायल यात्रा पर प्रतिक्रिया दी। साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफ़क़त अली ख़ान ने कहा कि सरकार पाकिस्तानियों के इज़रायल दौरे की रिपोर्टों पर जानकारी जुटा रही है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तानी पत्रकारों के इज़राइल की यात्रा करने के बारे में रिपोर्ट देखी है। इस संबंध में, यह स्पष्ट किया जाता है कि पाकिस्तानी पासपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा है कि वे "इज़राइल की यात्रा के लिए वैध नहीं हैं।" "इसलिए, मौजूदा नियमों के तहत ऐसी कोई यात्रा संभव नहीं है। 


प्रमुख खबरें

Indias Got Latent विवाद के बाद Ranveer Allahbadia ने इंस्टाग्राम पर की वापसी, शेयर की कई तस्वीरें

L2: Empuraan में गुजरात दंगों का जिक्र, विवादों में घिरी फिल्म, एक्टर मोहनलाल ने जारी किया बयान

रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin की कार बेड़े की लिमोजिन में विस्फोट, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया

Jamshedpur में मुठभेड़ में इनामी अपराधी Anuj Kanaujiya ढेर, दो दशक से कर रहा था आपराधिक गतिविधियों को अंजाम