यह आखिरी युद्ध होगा, इजरायल ने कहा- हमास के प्रति हमारी प्रतिक्रिया मध्य पूर्व को बदल देगी

By अभिनय आकाश | Oct 09, 2023

गाजा पट्टी से हमास के अप्रत्याशित अप्रत्याशित हमले पर इजरायल की प्रतिक्रिया मध्य पूर्व को बदल देगी। देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को शुरू हुए हमले से प्रभावित दक्षिणी सीमावर्ती शहरों के मेयरों से बात करते हुए कहा। अधिकारियों ने कहा कि ऐसा तब हुआ है जब इज़राइल में 700 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि तेल अवीव ने गाजा पर बार-बार हमले करके जवाबी कार्रवाई की है, जहां स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कम से कम 560 लोग मारे गए हैं।


इसे भी पढ़ें: तंज़ानिया की राष्ट्रपति सामिया हसन ने PM मोदी से की मुलाक़ात, 6 समझौता ज्ञापन हुए साइन

इजरायल के कैबिनेट सचिव योसी फुक्स ने हमास को गंभीर चेतावनी दी है। फुक्स ने कहा है कि पहले गाजा युद्ध को आखिरी युद्ध बनाने की योजना है। शनिवार को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर अचानक से रॉकेट हमला शुरू कर दिया और देखते ही देखते हजारों रॉकेट इजरायल पर बरसने लगे। जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा पट्टी पर भी भारी गोलीबारी शुरू कर दी है। 


प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी