व्हाइट हाउस में इजराइल का सबसे अच्छा मित्र हूं: डोनाल्ड ट्रम्प

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2019

फ्लोरिडा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को कहा कि व्हाइट हाउस में इजराइल का उनसे अच्छा कोई और मित्र नहीं है। ट्रम्प ने फ्लोरिडा में ‘अमेरिकन इजराइली कौंसिल नेशनल समिट’ में यहूदियों के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर अपने रिकॉर्ड को रेखांकित किया।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, उत्तर कोरिया का शत्रुतापूर्ण ढंग से पेश आना चौंकाने वाला

ट्रम्प ने अपने संबोधन की शुरुआत में अमेरिकी विदेश नीति को बदलने, यरुशलम को इजराली राजधानी के तौर पर मान्यता देने और अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से स्थानांतरित करने के अपने फैसले का जिक्र किया। ट्रम्प ने वर्ष 2016 में राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रचार मुहिम में यह वादा किया था। 

इसे भी पढ़ें: किम जोंग के इशारों में उत्तर कोरिया ने एक किया ‘‘बेहद महत्वपूर्ण परीक्षण’’

ट्रम्प ने कहा कि पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों ने दूतावास स्थानांतरित करने का वादा किया था लेकिन ‘‘मुझे लगता है कि उनका ऐसा करने का कभी कोई इरादा ही नहीं था। उन्होंने कहा कि अन्य राष्ट्रपतियों के विपरीत मैंने अपना वादा पूरा किया।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा