इजराइल ने वेस्ट बैंक में अल जजीरा के कार्यालय पर छापा मारा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2024

इजराइली सैनिकों ने रविवार तड़के इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में समाचार संगठन अल जजीरा के कार्यालय पर छापे मारे और वहां मौजूद लोगों को तत्काल काम बंद करने का आदेश दिया।

अल जजीरा ने अपने अरबी के चैनल पर इजराइली सैनिकों के एक फुटेज का सीधा प्रसारण किया जिसमें सैनिक कार्यालय को 45 दिन तक बंद रखने का आदेश दे रहे हैं। अल जजीरा गाजा पट्टी में इजराइल-हमास युद्ध का प्रसारण कर रहा है।

इजराइल ने पहले भी पूर्वी यरुशलम में अल जजीरा के कार्यालय पर छापा मारा था, उसके उपकरण जब्त कर लिए थे, इजराइल में उसके प्रसारण पर रोक लगा दी थी तथा उसकी वेबसाइट्स पर भी पाबंदी लगा दी थी। इजराइली सेना ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अल जजीरा ने इस कदम की आलोचना की है और वह पड़ोसी देश जॉर्डन के अम्मान से प्रसारण कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Allu Arjun के समर्थन में BJP नेता, तेलंगाना सरकार पर साथा निशाना, अनुराग ठाकुर बोले- राजनीति ठीक नहीं

India China Tension: बनाया था 10 लाख सुसाइड ड्रोन वाला प्लान... अब भारत के धमाके से हिल गया चीन

भारत के बाद रूस को भी आंखें दिखाने की कोशिश कर भी रहा था बांग्लादेश, मिल गई सख्त चेतावनी

बिहार में BJP सरकार ही अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि, विजय सिन्हा के बयान से सियासी हलचल, देनी पड़ी सफाई