By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2020
यरुशलम। इजराइल ने युवा बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत को सच्चा दोस्त बताते हुए उनके निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। 34 वर्षीय राजपूत रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इजराइल के विदेश मंत्रालय के उप महानिदेशक गिलाद कोहेन ने मंगलवार को ट्विटर पर अभिनेता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।
कोहेन ने अभिनेता की पिछली फिल्म ‘‘ड्राइव’’ के एक गाने ‘‘मखना’’ का लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘‘इजराइल के एक सच्चे दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। आप याद आओगे!’’ इजराइल में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए जारी प्रयासों के तहत सुशांत और उनकी सह-कलाकार जैकलीन फर्नांडीज ने इजरायल में गाने की शूटिंग की थी।