By रितिका कमठान | Dec 25, 2023
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध को 80 दिनों का समय बीत चुका है। इस युद्ध में दोनों ओर से हवा और जमीनी स्तर पर हमले लगातार किए जा रहे हैं। इसी बीच क्रिसमस की मौके पर इजरायल ने गाजा पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक कर दी है जिसमें 70 लोग मारे गए हैं। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। बता दें कि हवाई हमला अब तक गाजा पट्टी पर हुआ सबसे घातक हमला है।
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को क्रिसमस की शुरुआत होने से कुछ घंटे पहले ही इसराइल ने गाजा पर यह हवाई हमला किया। सोमवार की सुबह तक यह हमले लगातार इजरायल की तरफ से होते रहे। इसराइल ने गाजा में गोलीबारी बढ़ा दी है। हमास द्वारा संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि इजरायल द्वारा किए गए इस हवाई हमले में 70 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइल ने एक शरणार्थी शिविर को निशाना बनाकर यह हमला किया। इस हमले के बाद इजरायल की सेना ने कहा कि इस घटना की समीक्षा की जा रही है। सेना ने कहा कि हम नागरिकों को कम से कम नुकसान पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट ने घायलों के अस्पताल पहुंचने की फुटेज भी जारी की है। इजरायल युद्ध विमान मध्य गाजा के बीच सड़कों पर बमबारी करने में जुटे हुए हैं। इस बमबारी के कारण एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों की आवाजाही में परेशानी आ रही है।