Israel जैसी तबाही कश्मीर में भी होगी! पाकिस्तान से आई धमकी, अपना गैर कानूनी कब्जा हटाना होगा

By अभिनय आकाश | Oct 10, 2023

भारत के पक्के दोस्त इजरायल पर हमला हुआ तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी धमकी आई है। पुरानी फितरत रही है पाकिस्तान की जब वो अपनी हैसियत और औकात भूलने में दो मिनट का वक्त भी नहीं लगाता। पाकिस्तान की तरफ से धमकी दी गई है कि जो तबाही इजरायल में हुई है, वही तबाही कश्मीर में भी होगी। सोशल मीडिया में कई पाकिस्तानी लोग भारत को धमकी दे रहे हैं। पाकिस्तान के कई कट्टरपंथी ये दावा कर रहे हैं कि यही हाल कश्मीर में किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: इजरायल पर हमले की निंदा... सड़कों पर जश्न मनाते युवा, ट्रूडो का डबल स्टैंडर्ड एक बार फिर हुआ उजागर

भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर रह चुके अब्दुल बासित ने भी कुछ ऐसी ही बातें की है। पाकिस्तानी लोग इजरायली नागरिकों की लाशें देखकर खुशियां मना रहे हैं। पाकिस्तानी सेना का एक अधिकारी तो यहां तक बोल चुका है कि हम 12 मिनट में इजरायल को खत्म कर सकते हैं। ऐसी ही बेवकूफाना दावा अब पाकिस्तान कश्मीर को लेकर भी करने लगा है। रोटी खाने को मोहताज मुल्क की हालत तो ऐसी हो चली है कि कुछ दिन पहले ही उसने एक मिसाइल को गलती से अपने परमाणु  केंद्र के पास गिरा दी थी।

इसे भी पढ़ें: Israel ने कैसे भगा-भगा कर मारे हमास के 1500 लड़ाकों को, सड़कें हुई खून से लाल!

अब्दुल बासित ने कहा है कि मीडिल ईस्ट में शांति चाहिए तो फिलीस्तीन के मुद्दे को सुलझाना होगा। अगर साउथ एशिया में शांति चाहिए तो कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत करनी होगी। बासित ने कहा कि भारत और इजरायल को अपना गैर कानूनी कब्जा हटाना होगा।                             

प्रमुख खबरें

फेमस YouTuber को डिजिटल अरेस्ट स्कैम में करीब 40 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया

सर्दियों में केसर दूध का पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, फर्टिलिटी बढ़ाता है

जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा देशः Yogi Adityanath

Karnataka सरकार अनुसूचित जातियों के बीच आंतरिक आरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध: Siddaramaiah