Israel Massive attack on Lebanon: गाजा की तबाही के बाद बेरूत पर चढ़ाई, वीडियो जारी कर इजरायल की चेतावनी, जितनी जल्दी हो दूर चले जाएं

By अभिनय आकाश | Sep 23, 2024

इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने लेबनान में लोगों को तुरंत अपने घरों और अन्य इमारतों को छोड़ने की चेतावनी जारी कर दी है। ईरान समर्थित हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह ने यहां हथियार जमा करके रखा हुआ है। आईडीएफ की तरफ से ये घोषणा इजरायल द्वारा लेबनान में इजरायल के ताबड़तोड़ हमले की कड़ी में पहली बार देखने को मिली है। इससे साफ पता चलता है कि इजरायल अब हिजबुल्ला के खिलाफ सीधी लड़ाई में उतरने के मूड में है। आधिकारिक एक्स हैंडल पर जारी बयान में आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हम लेबनान के गांवों के नागरिकों को सलाह देते हैं कि वे अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत खतरे से दूर चले जाएं।

इसे भी पढ़ें: Hezbollah ने लिया Israel से बदला, दागे 100 से अधिक रॉकेट, युद्ध का खतरा बढ़ा

इजराइल के उत्तरी क्षेत्र में हिजबुल्ला ने दागे 100 रॉकेट

हिज्बुल्ला ने इजराइल के हालिया हमले में अपने एक शीर्ष कमांडर और कई लड़ाकों के मारे जाने के बाद बदले की कार्रवाई के तहत इजराइल के उत्तरी क्षेत्र को निशाना बनाकर 100 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे थे। हमलों और जवाबी हमलों के कारण व्यापक युद्ध छिड़ने की आशंका बढ़ गई है जबकि इजराइल की गाजा में फलस्तीनी हमास के खिलाफ लड़ाई जारी है और वह सात अक्टूबर के हमले में बंधक बनाए गए कई बंधकों की वापसी की कोशिश कर रहा है। हिज्बुल्ला ने ईरान समर्थित सहयोगी आतंकवादी समूह हमास और फलस्तीनियों के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए अपने हमलों को जारी रखने का संकल्प जताया है। 

इसे भी पढ़ें: इजराइल ने वेस्ट बैंक में अल जजीरा के कार्यालय पर छापा मारा

इजरायल ने जारी कर दी चेतावनी

लेबनान की मीडिया के अनुसार, अरबी में लिखे संदेश में कहा गया है कि अगर आप ऐसी इमारत में हैं जहां हिज्बुल्ला ने हथियार रखे हैं तो अगली सूचना तक उस गांव को छोड़कर चले जाइए। अभी यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि इजराइल के आदेश से कितने लोग प्रभावित हुए हैं। हालांकि सीमा के दोनों ओर के समुदाय लगभग हर दिन होने वाली गोलीबारी के कारण क्षेत्र को खाली कर चुके हैं। इजराइल ने हिज्बुल्ला पर दक्षिण में पूरे समुदायों को आतंकवादी ठिकानों में बदलने का आरोप लगाया है, जहां छिपे हुए रॉकेट लांचर और अन्य बुनियादी ढांचे हैं।  

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री आवास: अंत्योदय की उपज

नवरात्रि में दिखना है जरा हटके तो इन ब्लाउज को वियर करें, सबकी निगाहें आप पर होंगी

न्यूयॉर्क में भारतीय मीडिया के सवालों से बचकर भागे यूनुस, वायरल हो गया वीडियो

Jack के आने के बाद एक दूसरे से पहले से भी ज्यादा प्यार करने लगे हैं Hailey और Justin Bieber