Israel Lebanon War: नहीं रूक रहा इजरायल, भीषण हमले में 500 की मौत, आम लेबनानियों के लिए नेतन्याहू का बड़ा संदेश

By अभिनय आकाश | Sep 24, 2024

इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष के सबसे घातक हमले में इजरायली हवाई हमलों में 492 लोग मारे गए, जिनमें 90 से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इजरायली सेना ने देश में एक उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह पर हवाई हमलों को बढ़ाने से पहले दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के निवासियों को खाली करने की चेतावनी दी थी। हजारों लेबनानी दक्षिण की ओर भाग गए, और दक्षिणी बंदरगाह शहर सिडोन से बाहर निकलने वाला मुख्य राजमार्ग बेरूत की ओर जाने वाली कारों से जाम हो गया।

इसे भी पढ़ें: Israel Massive attack on Lebanon: गाजा की तबाही के बाद बेरूत पर चढ़ाई, वीडियो जारी कर इजरायल की चेतावनी, जितनी जल्दी हो दूर चले जाएं

घर छोड़कर जा रहे लोग

हमलों के बाद हजारों लोगों ने दक्षिण लेबनान छोड़ना शुरू कर दिया है। सरकार ने घोषणा की है कि देश के कुछ हिस्सों में स्कूलों को उन नागरिकों के लिए शरण स्थलों के रूप में खोला जाएगा, जो दक्षिणी क्षेत्रों से निकाले गए हैं। देश में स्कूलों को जल्दी बंद कर दिया गया। लोग अपने बच्चों को लेने तुरंत स्कूल पहुंचे। लेबनानी मीडिया के मुताबिक, बेरूत, त्रिपोली, पूर्वी और दक्षिणी लेबनान में इमारतों को विस्थापित लोगों के लिए खोला जा रहा है। पर्यावरण मंत्री नासिर यासीन ने बताया कि माउंट लेबनान, सैदा में भी स्कूल खोले गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Israel Big Attack On Lebanon: इजरायल की भीषण बमबारी से दहला मुस्लिम देश, 182 लोगों की मौत

लेबनान के पीएम ने इसे बताया विनाशकारी

लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमलों को विनाशकारी बताया। मिकाती ने UN महासभा में जाने का प्लान टाल दिया। इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, हम खतरे का इंतजार नहीं करते। इस्राइली सेना ने पर हमलों की जानकारी दी। इसमें आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हेरजी हलेवी हेडक्वॉर्टर से और भी हमले करने की मंजूरी देते हुए दिख रहे हैं। हमलों के दौरान, नॉर्थ इस्राइल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। उधर, अमेरिका ने फैसला किया है कि मिडिल ईस्ट में बढ़ती चिंता के मद्देनजर और ज्यादा फोर्स वहां भेजी जाएगी। अभी इस क्षेत्र में अमेरिका के वि 40 हजार जवान तैनात हैं।

प्रमुख खबरें

मणिपुर में विधायकों के आवासों पर आगजनी के मामले में सात और लोग गिरफ्तार

थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नेपाल के मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

उत्तर प्रदेश: डिवाइडर से टकराकर कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, तीन लोग घायल

नोएडा के सभी स्कूलों में 25 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं: आदेश