Israel पीड़ित रहा है लेकिन वह गाजा के लोगों के कष्ट कम कर सकता है: Biden

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2023

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी इजराइल यात्रा के बाद कहा कि इजराइल बेहद पीड़ित रहा है लेकिन उसे गाजा में उन लोगों के कष्टों को दूर करने का अवसर तलाशना चाहिए।

बाइडन ने बुधवार को इजराइल से वापस जाते समय संवाददाताओं से कहा, ‘‘इजराइल को बेहद पीड़ित रहा है। लेकिन सच्चाई ये है कि अगर उसे उन लोगों के कष्टों को दूर करने का अवसर मिले तो उसे उनकी मदद जरूर करनी चाहिए। अगर इजराइल ऐसा नहीं करता है तो इसके लिए जवाबदेह ठहराया जा सकता है, जो अनुचित हो सकता है।’’

हमास के आतंकवादी हमले के बाद इजराइल की यात्रा पर पहुंचे बाइडन ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि अगर आपके पास किसी का कष्ट कम करने का अवसर है तो आपको यह अवश्य करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो दुनिया भर में विश्वसनीयता खो देंगे। मुझे लगता है हर कोई इस बात को समझता है।’’

इजराइल संभवतः हमास के साथ अक्टूबर के हमले को लेकर गाजा पर व्यापक स्तर पर जवाबी कार्रवाई और जमीनी हमले की योजना बना रहा है। हमास के हमले में इजराइल के लगभग 1,400 लोगों की जान चली गई थी। बाइडन ने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी गाजा में मानवीय सहायता सामग्री के 20 ट्रकों को अनुमति देने के लिए राफा गेट खोलने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमास उन्हें जब्त कर लेता है या इसे आगे नहीं बढ़ने देता... तो उसका खात्मा तय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य बात यह है कि सिसी इसका श्रेय पाने के हकदार हैं।

प्रमुख खबरें

Thrissur Itinerary: दिल्ली से 3 दिन के लिए त्रिशूर की हसीन वादियों का ट्रिप बनाएं, इन फेमस जगहों को करें एक्सप्लोर

Trendy Hair Accessories: सिंपल चोटी को स्टाइलिश बनाने के लिए ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

लॉन्च हुए Amazfit Up ओपन-इयर TWS, दमदार साउंड के साथ बैटरी बैकअप है बेहतरीन

दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं Jennifer Lawrence, नई तस्वीरों में अभिनेत्री ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप