Gaza Patti को मिट्टी में मिला देने पर उतारू इजरायल! इस बार अमेरिका भी आर-पार के मूड में नजर आ रहा

By अभिनय आकाश | Oct 13, 2023

इजरायल एक बार फिर फिलस्तीन का नक्शा बदलने की तैयारी में है। वो गाजा पट्टी को पूरी तरह तबाह कर उस पर काबिज होने की रणनीति पर काम शुरू कर चुका है। एयरस्ट्राइक के बाद इजरायल की सेना ग्राउंड फोर्स का इस्तेमाल गाजा पट्टी में आतंकियों को मारने के लिए कर सकती है। हमास के आतंकियों ने अभी भी इजरायल के नागरिकों और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाया हुआ है। इजरायल अब गाजा को मिटाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। हमास को लेकर अमेरिका भी आर-पार के मूड में नजर आ रहा है। पहले तो अमेरिका की तरफ से हथियाकों से लैस अमेरिकी डिफेंस कार्गो प्लेन इजरायल में उतार दिया है। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी तेल अवीव पहुंच कर सीधा संदेश दे दिया कि हम कहीं नहीं जा रहे और यहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: Hamas के होममेड 'कासिम रॉकेट' Israel के लिए बने चुनौती, कैसे ये पश्चिम एशिया के आतंकवादियों की पहली पसंद बन गया

हमास को कुचलने का लिया संकल्प

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री का उनके देश आना इजराइल के प्रति अमेरिका के पूर्ण समर्थन का ठोस उदाहरण है। उन्होंने इजराइल पर गत सप्ताहांत हमला करने वाले हमास आतंकवादी समूह की तुलना आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से की। इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह से इस्लामिक स्टेट को कुचल दिया गया था, उसी तरह से हमास को भी कुचल दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Israel-Hamas जंग के बीच आज दिल्ली में हाई अलर्ट, जुमे के दिन संभावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अमेरिका खुलकर समर्थन में खड़ा

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बार फिर इजराइल के प्रति अमेरिका का समर्थन दोहराया। उन्होंने कहा कि मैं अपने साथ यह संदेश लेकर आया हूं कि आप स्वयं इतने ताकतवर हो सकते हैं कि अपनी रक्षा स्वयं करने में सक्षम हों लेकिन जबतक अमेरिका है आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। अमेरिका ने साफ घोषमा कर दी है कि वो अपने दोस्त इजरायल की मदद के लिए हवाई सुरक्षा और समुद्री सुरक्षा प्रदान करेगा, साथ ही हथियारों का जखीरा भी भेजेगा। 

 

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?