इजराइल-हमास युद्ध : गाजा पट्टी में मारे गए लोगों की संख्या 45 हजार के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2024

दीर अल-बला । इजराइल और हमास के बीच पिछले 14 महीनों से जारी युद्ध की वजह से गाजा पट्टी में जान गंवाने वालों की संख्या 45,000 के पार पहुंच गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में आम नागरिकों और लड़ाकों की अलग-अलग जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, उसने कहा कि मारे गए लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। इजराइली सेना का दावा है कि उसने 17,000 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है, लेकिन उसने अपने इस दावे का कोई सबूत नहीं दिया है।


गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 45,028 लोग मारे गए हैं और 106,962 घायल हुए हैं। उसने बताया कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है, क्योंकि हजारों शव अभी भी मलबे में दबे हुए हैं या ऐसे क्षेत्रों में हैं जहां टीम नहीं पहुंच सकती। इजराइल और हमास के बीच जारी यह युद्ध अब तक का सबसे घातक संघर्ष है। इसमें मरने वालों की संख्या अब गाजा की युद्ध-पूर्व कुल जनसंख्या लगभग 23 लाख का दो प्रतिशत हो गई है।

प्रमुख खबरें

बैन हो जाएगा BGMI गेम अकाउंट, गलती से भी मत करना ये मॉड इस्तेमाल, जानें पूरी जानकारी

पद छोड़ने या शरण लेने का कभी विचार नहीं आया, निर्वासन में अपने पहले बयान में बशर अल असद बोले- सीरिया से संबंधित गहरी भावना बरकरार

AAP की महिला अदालत के बाद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल केस की दिलाई याद

BJP ने लोकसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, सभी को रहना होगा मौजूद