By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2019
यरूशलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुद पार्टी और उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी ब्लू एंड व्हाइट को यहां पांच महीने के भीतर हुए दूसरे चुनाव में बुधवार को एक समान 32-32 सीटें मिली हैं। इसके बाद देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू अस्थिरता का सामना कर रहे हैं और देश में गठबंधन सरकार बनने की संभावनाएं हैं। इस्राइलियों ने मंगलवार को देश में पांच महीने के भीतर दूसरे आम चुनाव में मतदान किया। नेतन्याहू अप्रैल में हुए चुनाव के बाद बहुमत के साथ गठबंधन नहीं बना पाए थे।
टाइम्स ऑफ इस्राइल के अनुसार 69 वर्षीय नेतन्याहू की लिकुद और उन्हें चुनौती दे रहे मध्यमार्गी पूर्व सैन्य प्रमुख बेनी गांज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को 90 प्रतिशत मतगणना के बाद संसद की 120 सीटों में से 32-32 सीटें मिली हैं। इस्रराइल बीतेनू पार्टी को नौ सीटें मिली हैं जिसके साथ प्रधानमंत्री के चुनाव में पार्टी नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एविगदोर लीबरमैन की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी।