फलस्तीनियों के नरसंहार के आरोपों पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में इजराइल ने किया अपना बचाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2024

फलस्तीनियों का नरसंहार करने के आरोपों का सामना कर रहे इजराइल ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के न्यायालय से कहा कि गाजा में इसका युद्ध इसके लोगों की न्यायसंगत रक्षा करने के लिए लड़ा जा रहा है। इजराइल ने यह भी कहा कि हमास आतंकी नरसंहार के दोषी हैं। इजराइल ने दक्षिण अफ्रीका द्वारा लगाए गए आरोपों को पाखंडपूर्ण बताया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय अदालत के सामने आए आये इस मामले ने बदली हुई दुनिया को प्रदर्शित किया है। इजराइली नेताओं ने हमास के 7 अक्टूबर के हमले के न्यायसंगत जवाब के रूप में गाजा में किये गए अपने हवाई और जमीनी हमले का बचाव किया।

इजराइल पर किये गये हमास आतंकियों के इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 को बंधक बना लिया गया। इजराइली कानूनी सलाहकार ताल बेकर ने हेग के पैलेस ऑफ पीस के खचाखच भरे सभागार में कहा कि देश एक ऐसा युद्ध लड़ रहा है, जिसे उसने शुरू नहीं किया था और न ही चाहता था। उन्होंने कहा, ‘‘इन परिस्थितियों में, इजराइल के खिलाफ नरसंहार के आरोप से अधिक झूठा और अधिक द्वेषपूर्ण आरोप शायद ही कोई हो सकता है।’’ दक्षिण अफ्रीका के वकीलों ने एक दिन पहले, अदालत से 23 लाख की आबादी वाले तटीय क्षेत्र गाजा पट्टी में इजराइल के सैन्य अभियानों को तत्काल रोकने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया था।

बेकर ने सात अक्टूबर के हमले का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने बच्चों को माता-पिता के सामने और माता-पिता को बच्चों के सामने प्रताड़ित किया, शिशुओं सहित लोगों को जिंदा जला दिया और कई महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के साथ बलात्कार किया।’’ उन्होंने कहा कि गाजा में युद्ध को तत्काल रोकने के लिए दक्षिण अफ्रीका का अनुरोध, इजराइल को उस हमले के खिलाफ अपनी रक्षा करने से रोकने का प्रयास है। दो दिनों की सुनवाई शुक्रवार को समाप्त हो गई और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के अध्यक्ष जोन ई डोनोग्यू ने कहा कि अदालत ‘जितनी जल्दी हो सके’ उपायों के अनुरोध पर फैसला सुनाएगी।

प्रमुख खबरें

Mushtaq Khan के बाद इस दिग्गज अभिनेता को घर से किडनैप करने वाले थे अपहरणकर्ता, धरे जाने के बाद आरोपियों ने अपने गुनाहों का विजन

Parliament Winter Session: कुर्सी बचाने के लिए कानून में संशोधन करना ही कांग्रेस का चेहरा, राज्यसभा में निर्मला सीतारमण ने साधा निशाना

Earrings Designs: साड़ी में पाना चाहती हैं रॉयल लुक तो स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली इयररिंग्स, लुक में लगेंगे चार चांद

वाह उस्ताद वाह! ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देते हुए अमेरिकन एंबेसी ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो