इस्लामिक स्टेट की तालिबान को चुनौती, बंदूकधारियों ने 14 शिया मुसलमानों की कर दी हत्या

By अभिनय आकाश | Sep 13, 2024

 मध्य अफगानिस्तान के शिया बहुल क्षेत्र में बंदूकधारियों ने 14 लोगों की हत्या कर दी। तालिबान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह इस वर्ष देश में हुए सबसे घातक हमलों में से एक है। इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने इसकी जिम्मेदारी ली। इसमें शिया बहुल घोर और दाईकुंडी प्रांतों के बीच यात्रा कर रहे लोगों को निशाना बनाया गया। आईएस समूह ने कहा कि हमले के लिए मशीन गन का इस्तेमाल किया गया।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच रद्द होने से न्यूजीलैंड टीम को हुआ नुकसान, WTC पर पड़ा फर्क

इससे पहले अप्रैल में इस्लामिक स्टेट समूह ने पश्चिमी हेरात में एक मस्जिद के अंदर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाकर घातक गोलीबारी की थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। प्रांतीय गवर्नर के अनुसार, बंदूकधारियों ने 29 अप्रैल की रात प्रार्थना के समय मस्जिद पर हमला किया, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए।

इसे भी पढ़ें: सलामी बल्लेबाज Ibrahim Zadran का चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में खेलना संदिग्ध

हेरात प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मावलवी नेसार अहमद एलिस ने बताया कि मृतकों में एक महिला और एक बच्चा शामिल है, जबकि तीन लोग घायल भी हुए हैं. बाद में इस्लामिक स्टेट ने अपने टेलीग्राम चैनल के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली। आतंकवादी समूह ने कहा कि उसके अपने ही एक सदस्य ने हेरात प्रांत में एक "शिया मंदिर" पर मशीन-गन से हमला किया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि मारे गए लोगों में मस्जिद के इमाम भी शामिल हैं। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि वह "इस आतंकवादी कृत्य को सभी धार्मिक और मानवीय मानकों के खिलाफ मानते हैं। 

प्रमुख खबरें

बेटी जिंदा होती अगर...: कोलकाता पीड़िता के पिता ने Mamata Banerjee पर लगाया आरोप

Jammu and Kashmir schemes: पीएम मोदी की विश्वकर्मा योजना को पूरा हुआ एक साल, इन लोगों को मिला योजना का लाभ

Shabana Azmi Birthday: आज 73वां जन्मदिन मना रही हैं एक्ट्रेस शबाना आजमी, दो बार सुसाइड की कर चुकी हैं कोशिश

Jammu Kashmir Election Issues: भ्रष्टाचार और बेरोजगारी है जम्मू-कश्मीर का असली मुद्दा, जानिए क्या है सूबे की जनता की राय