By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2021
नयी दिल्ली| बहुपक्षीय निकाय अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की चौथी आम सभा बृहस्पतिवार को संपन्न हुई। बैठक में 2030 तक वैश्विक स्तर पर 1,000 अरब डॉलर निवेश हासिल करने का वादा दिया गया।
आईएसए की चौथी आम समऊा का आयोजन डिजिटल माध्यम के जरिए 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच हुआ। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय बिजली और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने की, जो आईएसए महासभा के अध्यक्ष भी हैं।
आईएसए ने एक बयान में कहा, ‘‘आम सभा ने 2030 तक सौर निवेश के लिए 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाने के कार्रवाई एजेंडे को मंजूरी दी।’’ महासभा में कुल 108 देशों ने भाग लिया, जिसमें 74 सदस्य देश, 34 पर्यवेक्षक और संभावित देश, 23 भागीदार संगठन और 33 विशेष आमंत्रित संगठन शामिल हैं।