क्या पाकिस्तानी एजेंट है Seema Haider? UP Police के वरिष्ठ अधिकारी ने दिया यह जवाब

By अंकित सिंह | Jul 19, 2023

पाकिस्तानी नागरिक सीमा गुलाम हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत पहुंची। सचिन मीना से उसकी बात होती थी इसी के बाद उसने भारत आने का निर्णय लिया। हालांकि, सीमा हैदर को लेकर रहस्य बरकरार है। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने घर लौटने की अनुमति देने से पहले उनसे और मीना से लगातार दूसरे दिन आठ घंटे तक पूछताछ की। बताया जाता है कि मंगलवार को यूपी एटीएस द्वारा पूछताछ के दौरान हैदर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के अपने इरादे के बारे में सवालों का जवाब देने में विफल रही। इसके बाद हैदर को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Seema Haider जैसा मामला आया सामने, Bangladesh की जूली पहुंची भारत और प्रेमी को ले गई अपने साथ... अब प्रेमी की मिली खून से लथपथ तस्वीरें


सीमा हैदर पाकिस्तानी एजेंट? 

उत्तर प्रदेश के विशेष महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर मामले पर जानकारी दी। जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई टीम नेपाल जा रही है, तो उन्होंने कहा, ''कोई भी टीम कहीं नहीं जा रही है।'' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पाकिस्तानी एजेंट हैं, तो उन्होंने कहा, "सभी एजेंसियां ​​अपना काम कर रही हैं। यह मामला दो देशों से जुड़ा है, जब तक पर्याप्त सबूत न हो तब तक कुछ भी कहना सही नहीं है। वह एक बार जेल भी जा चुकी हैं और अब भी जमानत पर हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।" बताया जा रहा है कि आईबी ने उत्तर प्रदेश और बिहार में भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा करने वाले केंद्रीय बल सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने बताया है कि सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच पाकिस्तान अधिकृत पासपोर्ट, अधूरे नाम और पते के साथ एक अप्रयुक्त पासपोर्ट और आईडी कार्ड बरामद किया गया। इसकी जांच चल रही है। वह अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई और जिला पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।

 

इसे भी पढ़ें: Seema Haidar का चाचा और भाई Pak Army में, लखनऊ में एजेंट ने जैसे ही ISI को सौंपे दस्तावेज वैसे ही UP ATS ने सीमा-सचिन पर डाला घेरा


लगातार पूछताछ हुई

अवैध तरीके से मई में भारत आई और यहां अपने साथी के साथ रह रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा हैदर के भारतीय साथी सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल सिंह से भी पूछताछ की गई है। अधिकारी ने बताया कि तीनों को सुबह करीब साढ़े आठ बजे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके स्थित उनके आवास से उठाया गया और करीब 10 बजे नोएडा स्थित एटीएस कार्यालय लाया गया, जहां देर शाम तक पूछताछ जारी रही। सीमा हैदर, मीणा और सिंह रात आठ बजकर करीब 15 मिनट पर एटीएस कार्यालय से निकले।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा