रूस के एफएसबी कार्यालय पर हमले की आईएस ने ली जिम्मेदारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2017

वाशिंगटन। इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह ने रूस की प्रमुख घरेलू खुफिया एजेंसी एफएसबी के एक दफ्तर पर किए गए घातक हमले की जिम्मेदारी ली है। यह दफ्तर देश के सुदूर पूर्व में स्थित है। यह जानकारी अमेरिका आधारित निगरानी समूह ने दी है। आईएस की समाचार एजेंसी अमाक ने सोशल मीडिया एप्लीकेशन टेलीग्राम पर अरबी में वितरित एक संक्षिप्त रिपोर्ट में यह दावा किया है। इस रिपोर्ट में उसने एक ‘सुरक्षा सूत्र’ का हवाला दिया है।

 

एसआईटीई निगरानी समूह द्वारा अंग्रेजी में अनुवादित इस रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने कहा कि आईएस के ‘लड़ाके’ ने शुक्रवार को खाबरोवस्क स्थित एफएसबी कार्यालय पर हमला बोला, जिसमें तीन लोग मारे गए और अन्य घायल हो गए। रूसी अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में दो लोग मारे गए, जिनमें एक व्यक्ति एफएसबी का कर्मचारी था और एक आम नागरिक। एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की खबर है। एफएसबी ने कहा कि हमलावर को मार गिराया गया। अमाक की रिपोर्ट से एक ही दिन पहले आईएस ने पेरिस में एक हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया था और दो अन्य अधिकारी घायल हो गए थे।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी