Rehna Hai Tere Dil Mein का बनने वाला है सीक्वल? R Madhavan और Dia Mirza की पोस्ट कर रही है बहुत से इशारे

By रेनू तिवारी | Aug 27, 2024

आर माधवन और दीया मिर्जा की 2001 में आई रोमांटिक फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' आज भी बॉलीवुड की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आर माधवन (मैडी), दीया मिर्जा (रीना) के साथ-साथ सैफ अली खान और अनुपम खेर भी हैं। इस फिल्म के गाने 'ज़रा ज़रा' और 'सच कह रहा है दीवाना' आज भी खूब पसंद किए जाते हैं। अब इस फिल्म के सीक्वल बनने से जुड़ी खबर सामने आई है। इसका संकेत माधवन और दीया की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में मिला है।

 

इसे भी पढ़ें: Hardik Pandya से अलग होने के बाद Natasa Stankovic को समझ आया प्यार का मतलब! जानें ताजा पोस्ट में क्या लिखा?


आर माधवन और दीया मिर्जा की इंस्टा स्टोरी

आर माधवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से जुड़ी एक रील शेयर की और दीया मिर्जा को टैग किया। इसके साथ ही एक्टर ने लिखा, 'दीया मिर्जा उर्फ ​​रीना क्या आपको लगता है कि हमारे लिए सितारे फिर से एक हो जाएंगे? शायद एक और 'ज़रा ज़रा' पल?' दीया मिर्जा ने भी इस पोस्ट को री-शेयर किया और जवाब दिया, 'केवल अगर 'सच कह रहा है दीवाना'।


23 साल बाद 'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल पर इशारा

आर माधवन और दीया मिर्जा के बीच हुई इस ऑनलाइन बातचीत ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल की तैयारी चल रही है। वहीं, कुछ फैंस यह भी कयास लगा रहे हैं कि दोनों स्टार्स किसी नए प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं या फिर यह क्लासिक फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है, लेकिन माधवन और दीया की कहानी से साफ है कि फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के फैंस के लिए जल्द ही खुशखबरी आ सकती है।

 

इसे भी पढ़ें: Kohraa Season 2 | मोना सिंह Netflix की अवार्ड विनिंग सीरीज़ 'कोहरा' सीज़न 2 की कास्ट में हुईं शामिल


'रहना है तेरे दिल में' इस शुक्रवार को फिर से रिलीज होगी

आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान स्टारर यह फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था। यह कल्ट क्लासिक 30 अगस्त 2024 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 

बता दें कि 'रहना है तेरे दिल में' का निर्माण वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट ने किया था। इसका निर्देशन वासुदेव मेनन ने किया था। पूजा एंटरटेनमेंट के जैकी भगनानी ने कहा कि यह फिल्म उनके सहायक निर्देशक के तौर पर उनका प्रोजेक्ट था। रहना है तेरे दिल में ने 2001 में बॉक्स ऑफिस पर करीब 10.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसका बजट 6 करोड़ रुपये था।



प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti