क्या राणा दग्गुबाती अमेरिका में किडनी ट्रांसप्लांट करवा रहे हैं? एक्टर ने दिया जवाब

By रेनू तिवारी | Jul 25, 2019

एक्टर राणा दग्गुबाती अमेरिका विजिट इस समय चर्चा में है। खबरें थी कि अमेरिका में 'बाहुबली' स्टार राणा दग्गुबाती अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए गये हैं। देखते ही देखते ये खबर आग की तरह फैल गई। इस बात की खबर जब राणा के कानों में पड़ी तो उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया कि वे किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अमेरिका में हैं। राणा ने कहा, "मैं अपनी अगली परियोजना के बारे में शोध करने के लिए कुछ हफ्तों के लिए अमेरिका में हूं। अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए विशेष प्रभावों के लिए कुछ प्रभावी कंपनियों से मिलूंगा।" 

इसे भी पढ़ें: सलमान खान ने यूलिया वंतूर को गिफ्ट की डायमंड रिंग! आखिर क्यों?

उत्पादन सुविधा और 'हिरण्यकश्यप' पर डिजिटल डोमेन के साथ काम करना।" अटकलें लगाई जा रही थीं कि किडनी की समस्या के कारण राणा का वजन कम हो गया था और वहकिडनी ट्रांसप्लांट के लिए अमेरिका में हैं। राणा दग्गुबाती बॉलीवुड की'हाउसफुल 4', 'हाथी मेरे साथी' और 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' है, इसके अलावा तेलुगु में 'विराटपर्वम' में नजर आने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: ''बाहुबली'' के साथ डेब्यू करेंगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान!

 

प्रमुख खबरें

परभणी पहुंचे राहुल गांधी, सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से की मुलाकात, RSS-BJP पर साधा निशाना

Bigg Boss 18 के घर से हुआ वीकेंड पर डबल इविक्शन, Edin Rose और Yamini Malhotra घर से हुई बेघर

भारतीय टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता बहुत अच्छी नहीं है: Cheteshwar Pujara

भारत ‘इस्तेमाल’ की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा: प्रोटोकॉल का पालन किया