Madhya Pradesh: शिवराज से नाराज है आलाकमान? सवाल के जवाब में बोले विजयवर्गीय, इतनी फुर्सत नहीं हाईकमान के पास

By अंकित सिंह | Dec 02, 2023

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर 1 सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि भाजपा मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनाएगी। विजयवर्गीय ने शनिवार को इंदौर में एएनआई से बात करते हुए यह टिप्पणी की और रविवार को होने वाली वोटों की गिनती से पहले भाजपा सरकार बनने का विश्वास जताया। जब विजयवर्गीय से मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर का दावा करने वाले कुछ एग्जिट पोल नतीजों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'संभवत: उन्होंने चैंबर में बैठकर सर्वे किया होगा। जो सर्वे जमीन पर हुए हैं, उनमें साफ तौर पर कहा गया है कि बीजेपी सरकार बनाएंगे। सरकार सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बननी है।

 

इसे भी पढ़ें: Election Results 2023: ईश्वर की शरण में भाजपा नेता, Somnath में Amit Shah ने की पूजा, नड्डा-वसुंधरा भी पहुंचे मंदिर


शिवराज से नाराजगी?

बताया यह भी जा रहा है कि महासचिव कैलाश विजयगर्वीय बीते दिनों पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले है। उनकी यह मुलाकात बंद कमने में हुई थी। यही कारण है कि इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, विजयगर्वीय ने साफ तौर पर कहा कि चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई है। उनसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर भी सवाल पूछा गया। पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री से आलाकमान नाराज है? इसको लेकर उन्होंने कहा कि आलाकमान शिवराज सिंह चौहान से नाराज नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इतनी फुरसत नहीं है आलाकमान को कि किसी से नाराज हों।  


कौन होगा CM

मुख्यमंत्री से सवाल पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह दिल्ली में बैठे नेता तय करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा में इंटरनल डेमोक्रेसी है। वहां विधायक दल की बैठक होगी। नाम तय होगा। उसके बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड उस पर मुहर लगाएगा। भाजपा का कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री बनेगा।  

 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh Exit polls को लेकर कांग्रेस में हलचल, कमलनाथ ने बताया BJP का षडयंत्र, सुरजेवाला की चेतावनी


क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल

पोल ऑफ पोल्स ने अनुमान लगाया है कि भाजपा राज्य की 230 सीटों में से 124 सीटें जीतेगी जबकि कांग्रेस 102 सीटों पर विजयी होगी। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 116 है। न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने राज्य में भाजपा के लिए स्पष्ट, आरामदायक जीत की भविष्यवाणी की है। सत्ताधारी पार्टी के लिए एग्जिट पोल का पूर्वानुमान 151 है, जबकि कांग्रेस के 74 पर सिमटने का अनुमान है, जो बहुमत के आंकड़े से 40 से अधिक सीटें कम है। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने कहा है कि भाजपा को कांग्रेस के 68-90 के मुकाबले 140-162 सीटें मिलने की उम्मीद है। इंडिया टीवी- सीएनएक्स ने भी बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि पार्टी 140-159 सीटें जीतेगी, जबकि कांग्रेस 70 से 89 के बीच सीमित रहेगी। हालाँकि, टीवी 9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट की भविष्यवाणियाँ कांग्रेस के पक्ष में हैं, जिसमें पार्टी को 111 से 121 सीटों के बीच जीतने और भाजपा को 106-116 तक सीमित रहने का अनुमान लगाया गया है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत