By अनुराग गुप्ता | May 30, 2022
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले पूर्व नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अधिकारी समीर वानखेड़े का तबादला हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, समीर वानखेड़े को डीजीटीएस चेन्नई में तबादला हुआ है। दरअसल, समीर वानखेड़े की तबादले की खबर मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा आर्यन खान को क्लीनचिट देने के 2 दिन बाद आई है।
समीर वानखेड़े का एनसीबी मुंबई के निदेशक के रूप में कार्यकाल बीते 31 दिसंबर को समाप्त हो गया था। जिसके बाद डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) में नियुक्ति हुई थी और आर्यन खान मामले में एनसीबी द्वारा कार्रवाई के संकेत दिए जाने के बाद समीर वानखेड़े का डीजीटीएस चेन्नई में तबादला हो गया।
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को एनसीबी ने क्लीन चिट दे दी। एजेंसी द्वारा इस मामले में पांच अन्य लोगों के साथ दायर आरोपपत्र में उनका नाम नहीं है। इसके साथ ही एनसीबी ने बताया था कि हमारी जांच निष्पक्ष है। पहली जांच टीम ने गलती की थी। इसके साथ ही कहा जा रहा था कि समीर वानखेड़े के खिलाफ एक्शन हो सकता है।
कौन हैं समीर वानखेड़े ?
समीर वानखेड़े 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं, जो आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद सुर्खियों में आए थे। बीते अक्टूबर में समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने मुंबई तट के पास एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के दौरान कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामदगी का दावा किया था और अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।
26 दिन बाद मिली थी जमानत
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद मन्नत में मातम सा छा गया था और शाहरूख खान अपने बेटे को जेल की चार दिवारी से निकालने की जुगत में जुट गए थे। हालांकि 26 दिन बाद शाहरुख खान के बेटे को जमानत मिल गई थी। उस वक्त जूही चावला ने बेल बॉन्ड पर दस्तखत किए थे। इसके बाद शाहरूख खान की वकीलों के साथ एक तस्वीर सामने आई थी। जिसमें संघर्ष की दास्तां दिखाई दे रही थी। आर्यन खान की गिरफ्तारी 2 अक्टूबर को हुई थी।