सुतापा को सता रही है इरफान खान की याद, नदी के किनारे बिताए पलों की तस्वीरें शेयर की

By रेनू तिवारी | Jul 11, 2020

कुछ बेजान रिश्तों को अगर अनदेखा कर दिया जाए तो ज्यादा तर कपल के बीच आपको हर उम्र में प्यार का एक अलग रंग देखने को मिलेगा। पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा ही होता है। दो अलग-अलग लोग प्यार, भरोसे और परवाह के आधार पर साथ में जिंदगी जी जाते हैं। दोनों मिलकर अपना परिवार बनाने हैं। दिग्गज एक्टर इरफान खान और उनकी पत्नी का रिश्ता भी कुछ ऐसे ही थी। इरफान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार होने के बाद भी बहुत ही सादगी से अपनी जिंदगी जीते थे। उन्हें लाइम लाइट में बने रहने का कोई शौख नहीं थी। 

इसे भी पढ़ें: वीडियो में देखें रश्मि देसाई का वर्क फ्रॉम होम वाला जुगाड़, हंस-हंसकर लोटपोट हुए फैन्स

सुतापा और इरफान के रिश्ते में एक अलग ही लेवल की समझ थी। दोनों एक दूसरे की बातें बड़ी ही बारीकी से समझते थे। इरफान खान के निधन के बाद सुतापा ने इरफान को लेकर कई सोशल मीडिया पोस्ट किए  इस दौरान इरफान खान के लिए उनका प्यार साफ समझ आया। सुतापा और उनका परिवार इरफान खान को बहुत याद करता है। सुतापा ने एक बार फिर अपने पति इरफान को याद करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग शेयर की हैं। सुतापा नै सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की है पहली तस्वीर में इरफान खान एक बाइक को ठीक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंंने कैप्शन में लिखा- 'ये उन यादगार दिनों में से एक है जो हमने नॉर्थ बंगाल में बिताए थे। मैं दुआ करती थी कि मैं एक दिन नदी के पास रहूं। नॉर्थ बंगाल में बचपन की यादें। बरसात के मौसम में जंगल से आने वाली वो नम खुशबू। तीस्ता कोई नदी नहीं है, ये एक कहानी है।'

 आपको बता दें कि 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान का निधन हो गया था। इरफान खान को आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था। इस फिल्म को लॉकडाउन से एक दिन पहले रिलीज किया गया था। इरफान खान ने तबियत ठीन न होने के बावजूद फिल्म में धीरे-धीरे काम करके इसे पूरा किया। इरफान खान को दो साल से कैंसर था जिसका इलाज वह लंदन से करवा कर आये थे लेकिन 29 अप्रैल को अचानक इन्फेक्शन बढ़ गया और इरफान खान कैंसर से जंग हार गये। 

 

प्रमुख खबरें

Beetroot Recipes: बच्चों के टिफिन में रखें चुकंदर से बनी ये 2 टेस्टी और हेल्दी रेसिपी, तुरंत होगा फिनिश

Sridevi की छोटी बेटी Khushi Kapoor की डेब्यू फिल्म Loveyapa की रिलीज डेट पक्की, Junaid Khan के साथ करेंगी रोमांस

IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास, महारिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बने

Assam Police ने नगांव में जब्त की 3.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स, एक गिरफ्तार