Travel in Budget: IRCTC लेकर आया इंदौर वालों के लिए सस्ते टूर पैकेज, इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका

By अनन्या मिश्रा | May 03, 2024

गर्मियों की छुट्टियों में तो हर कोई अपने परिवार या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास बेहतरीन मौका है। क्योंकि भारतीय रेल आपके लिए एक ऐसा पैकेज लेकर आया है, जिसका लाभ उठाकर आप कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

 

इस पैकेज के जरिए आप मंदिरों, पहाड़ों और ऐतिहासिक स्थलों पर घूम सकते हैं। बता दें कि इन पैकेज में आने-जाने टिकट, होटल की सुविधा के साथ खाने-पीने की सुविधा भारतीय रेल उठाएगा। आपको सिर्फ इस पैकेज का लाभ लेने बुकिंग करना होगा। ऐसे में आप भी इन टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत


इंदौर से ओंकारेश्वर और उज्जैन टूर पैकेज

इस टूर पैकेज में महेश्वर, मांडू, ओंकारेश्वर और उज्जैन एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।

बुधवार और गुरुवार आप इस पैकेज से घूम सकते हैं।

यह पैकेज 2 रात और 3 दिन का है।

यदि ट्रिप पर दो लोग जाते हैं, तो 10190 रुपए प्रति व्यक्ति पैकेज फीस देनी होगी।

बच्चों के लिए 6,290 रुपए देने होंगे।

इस टूर पैकेज में होटल, कैब और खाने-पीने की सुविधा शामिल होगी।

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।


इंदौर से लेह टूर पैकेज

इंदौर से लेह टूर पैकेज के लिए आप 28 जून से टिकट बुक कर सकते हैं।

वहीं यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का है।

आपको फ्लाइट के जरिए घूमने का मौका मिलेगा।

दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 61,650 रुपए है।

बच्चों के लिए अलग से 54600 पैकेज फीस देना होगा।


इंदौर से दार्जिलिंग टूर पैकेज

इंदौर से दार्जलिंग, गंगटोक और पेलिंग को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।

यह 6 रात और 7 दिन का पैकेज है।

बता दें कि 11 जून से इस पैकेज की शुरूआत हो रही है।

दो लोगों के साथ ट्रिप करने पर 72000 प्रति व्यक्ति पैकेज फीस है।

बच्चों के लिए ट्रिप पर अलग से 56,400 रुपए देने होंगे।

इस पैकेज में फ्लाइट के आने-जाने के टिकट से लेकर पूरे 7 दिनों तक घूमने की सुविधा शामिल है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल