इराकी सेना ने किया बड़ा दावा, ग्रीन जोन में दागे गए 9 रॉकेट

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2022

इराकी सेना ने किया बड़ा दावा, ग्रीन जोन में दागे गए 9 रॉकेट

बगदाद। इराक में राजनीतिक संकट हल करने के लिए बहुप्रतीक्षित सत्र से पहले पूरी तरह से किले में तब्दील किये गये ‘ग्रीन जोन’ के भीतर बृहस्पतिवार को संसद पर नौ रॉकेट दागे गये। इराकी सेना ने यह जानकारी दी है। रॉकेट हमले की वजह से राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आयोजित होने वाले संसद सत्र में विलम्ब हुआ। इराक में संघीय चुनाव होने के बाद करीब एक साल तक सरकार का गठन बाधित रहा है और राष्ट्रपति चुनाव को इस मसले के हल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। संसद का सत्र आज उत्तरार्द्ध में आयोजित होना है। अधिकारियों ने विस्तृत ब्योरा दिये बिना बताया कि कम से कम पांच लोग हमले में घायल हुए हैं, जिनमें तीन आम नागरिक और दो सैन्यकर्मी शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: मुक्त हिंद-प्रशांत के साझा दृष्टिकोण पर अमेरिका, भारत मिलकर काम करेंगे : अमेरिकी रणनीति

अपराधियों का तत्काल पता नहीं चल सका है। ये रॉकेट हमले ‘कोऑर्डिनेशन फ्रेमवर्क’ के बाद किये गये हैं और समझा जाता है कि यह निर्धारित सत्र को बाधित करने लिए किया गया है। इराकी कानून के तहत, प्रधानमंत्री पद के लिए नामित व्यक्ति के वास्ते मतदान करने से पहले सांसदों को राष्ट्रपति चुनना होगा। अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे मीडिया से बातचीत के लिए अधिकृत नहीं हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि इराकी संसद को निशाना बनाया गया है।

प्रमुख खबरें

Punjab Tourism: ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक समृद्धि का केंद्र है कपूरथला शहर

Punjab Tourism: ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक समृद्धि का केंद्र है कपूरथला शहर

194 देशों के सामने सीना तानकर बोला भारत- आतंक को बढ़ावा दिया तो पाकिस्तान को फिर ठोकेंगे

Gyan Ganga: भगवान शंकर का रूप देखकर हिमाचल वासी क्यों चौंक गये?

जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है...राजस्थान में बोले PM Modi, सौगंध मुझे इस मिट्टी की...