इराक, सीरिया में आईएस के खिलाफ लड़ाई तेज करेगा जी-7

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2016

हिरोशिमा। समूह सात के विदेश मंत्रियों ने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन को लड़ाई ‘‘तेज’’ करने के प्रति समर्थन व्यक्त किया है। जापान के हिरोशिमा शहर में दो दिवसीय बैठक के अंत में बयान जारी कर उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद वैश्विक सुरक्षा खतरा है जिससे निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग और एकीकृत जवाब देने की जरूरत है।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘इराक और सीरिया में आईएस के खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए हम गठबंधन की प्रतिबद्धता का मजबूती से समर्थन करते हैं।’’

 

यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका नीत गठबंधन आईएस पर दबाव बढ़ा रहा है। आतंकवादी संगठन को हाल के समय में इराक और सीरिया दोनों जगहों पर काफी नुकसान उठाना पड़ा है। गठबंधन जिहादी समूहों के खिलाफ हवाई हमले कर रहा है और इराकी बलों को प्रशिक्षण और हथियार भी उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान खतरे के स्तर को देखते हुए हम आतंकवाद से निपटने के लिए जी-7 कार्य योजना पर काम कर रहे हैं जिसमें जी-7 को मजबूत करने के लिए ठोस उपाय करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद निरोधक प्रयास करना शामिल है।’’ जी-7 में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, इटली और अमेरिका शामिल है। बैठक में यूरोपीय संघ के विदेश नीति के प्रमुख ने भी शिरकत की।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी