By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2019
बगदाद। इराक में मध्य बगदाद की तरफ मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को गोलियां चला दीं जिसमें छह प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि ये प्रदर्शनकारी रास्ते में लगे अवरोधकों को हटाने का प्रयास कर रहे थे।दूसरी तरफ देश के दक्षिणी हिस्से में प्रदर्शनकारियों ने इराक के मुख्य बंदरगाह को बंद करा दिया। इससे कुछ ही घंटों पहले कई दिन तक बंद रहे इस बंदरगाह पर सेवाएं शुरू की गई थी।
इसे भी पढ़ें: इराक में नहीं थम रहा हिंसक प्रदर्शन, सड़क पर उतरे गुस्साए लोग
ये प्रदर्शनकारी ‘ग्रीन जोन’ पहुंचने की कोशिश कर रहे थे जहां तमाम सरकारी दफ्तर एवं विदेशी दूतावास हैं। सुरक्षा एवं चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 41 प्रदर्शनकारी घायल हुए। राशिद स्ट्रीट की तरफ बढ़ रहे इन प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले दागे।