शीर्ष कमांडर कासिम सूलेमानी की मौत का बदला लेगा ईरान, ट्रंप को लिखी ये बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2020

तेहरान। ईरान के अर्धसैनिक बल रिवल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख ने शनिवार को धमकी दी कि इस साल जनवरी महीने में उसके शीर्ष कमांडर को मारने की अमेरिकी ड्रोन की कार्रवाई में शामिल सभी से बदला लेंगे। गार्ड की वेबसाइट पर जनरल हुसैन सलामी को उद्धृत करते हुए लिखा गया, ‘‘मान्यवर ट्रम्प! हमारे महान जनरल की शहादत का बदला लेने का संकल्प स्पष्ट, गंभीर और वास्तविक है।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के टेरे हौटे में गोलीबारी, कॉलेज की छात्रा की मौत, दो घायल

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस हफ्ते चेतावनी दी थी कि अगर ईरान की ओर से जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कोशिश की जाती है तो वाशिंगटन उसका करारा जवाब देगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अगर वे किसी भी तरह, किसी भी रूप में हमला करते हैं, तो लिखित संदेश पहले ही दिया जा चुका है, हम उन्हें 1000 गुना सख्त जवाब देंगे।’’ राष्ट्रपति ट्रम्प की चेतावनी उस रिपोर्ट पर आई जिसमें कहा गया था कि ईरान जनवरी में बगदाद में सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका में अमेरिकी राजदूत की हत्या करने की योजना बना रहा है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा