By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2019
बिआरित्ज (फ्रांस)। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से बातचीत की। ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में चर्चा करने के लिए वह जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान बिआरित्ज पहुंचे हैं। वार्ता के बाद जरीफ ने कहा कि आगे का रास्ता बहुत कठिन है।
इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी सरकार ने वित्तीय बाध्यताओं के बावजूद गरीब और जरूरतमंदों के लिए किया काम
जरीफ ने ट्वीट किया कि उन्होंने फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियन के साथ बातचीत के बाद राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात की तथा ब्रिटेन और जर्मन अधिकारियों से भी मिले। उन्होंने कहा कि आगे का रास्ता बहुत कठिन है। लेकिन कोशिश जारी है।