तेहरान। सरदार अजमून और मेहदी तारेमी के गोल की मदद से ईरान ने उजबेकिस्तान को 2.0 से हराकर रूस में होने वाले विश्व कप 2018 फुटबाल के लिये क्वालीफाई कर लिया। यह ग्रुप ए में आठ मैचों में ईरान की छठी जीत थी। वह 20 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि दक्षिण कोरिया 13 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
ईरान तीसरे चरण में अपराजेय रहा है और अभी तक एक भी गोल नहीं गंवाया है। उसने पहला गोल 23वें और दूसरा 48वें मिनट में किया। ईरान 1978, 1998, 2006 और 2014 विश्व कप खेल चुका है।