ईरान ने अमेरिकी प्रतिबंध के खिलाफ प्रतिरोध का बजट पेश किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2019

तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने रविवार को अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करने के लिए ‘‘प्रतिरोध बजट’’ की घोषणा की। उन्होंने यह ऐलान ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के हफ्तों बाद किया। रुहानी ने कहा कि प्रतिरोध बजट का मकसद लोगों की मुश्किलों को कम करना है जो ईरान आर्थिक मंदी की वजह से झेल रहे हैं क्योंकि ईरानी मुद्रा के अवमूल्यन से महंगाई दर आसमान छू रही है और आयात की लागत बढ़ रही है। 

इसे भी पढ़ें: इराक में प्रदर्शनकारियों पर हमला, मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हुई

उल्लेखनीय है कि ईरान परमाणु करार को लेकर हुए विवाद के बाद अमेरिका ने पिछले साल मई में तेहरान पर प्रतिबंध लगा दिए थे। इसमें ईरानी अर्थव्यवस्था के लिए अहम तेल क्षेत्र भी शामिल है और अमेरिका की कोशिश ‘‘अधिकतम दबाव’’ की नीति के जरिये ईरान के तेल निर्यात को शून्य पर लाना है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका को ईरान में विरोध प्रदर्शन के मिले 32000 वीडियो फुटेज, जांच शुरू

रुहानी ने संसद को बताया कि बजट में सार्वजनिक उपक्रम के कर्मियों के वेतन में 15 फीसदी की वृद्धि भी शामिल है और यह प्रतिरोध और प्रतिबंधों से रक्षा के लिए बजट है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया को बताएगा कि प्रतिबंध के बावजूद हम देश चलाने में सक्षम हैं खासतौर पर तेल के मामले में। रुहानी ने कहा कि 4,845 खरब रियाल (मौजूदा विनिमय दर के मुताबिक 36 अरब डॉलर) का बजट ईरान के लोगों को मुश्किल से निकलने में मदद करेगा।

  

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh By-election में बीजेपी ने कांग्रेस सपा के खिलाफ आईपीएस अफरोज को बनाया चुनावी मुद्दा

शादी के लिए मुबंई से गुवाहाटी जा रहा था दूल्हा, लगभग 4 घंटे लेट हुई ट्रेन, बारातियों ने रेलवे से लगाई गुहार और फिर ...

मौजूदा फॉर्म के आधार पर विश्व चैम्पियनशिप में डिंग के खिलाफ गुकेश जीत के दावेदार : Carlsen

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री, Dolly Chaiwala को मिलेगा चांस? यहां जानें सच