थम गया ईरान-अमेरिका का वॉर, नहीं बनाया जाएगा अब किसी भी ठिकानें को निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने दावा किया कि अमेरिका को कुछ सकारात्मक खुफिया जानकारी मिली है कि ईरान ने शीर्ष कमांडर की हत्या के बाद अपनी मिलिशिया से अमेरिकी अड्डों या नागरिकों को निशाना ना बनाने को कहा है। गौरतलब है कि ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हवाई हमले में मौत हो गई थी और उसके जवाब में ईरान ने इराक में कम से कम उन दो अड्डों पर एक दर्जन से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं, जहां अमेरिका और गठबंधन बलों के सैनिक तैनात थे। इस हमले को ईरान ने ‘‘अमेरिका के चेहरे पर तमांचा’’ बताया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने ईरान के साथ प्रतिरोधी क्षमता का एक स्तर बहाल किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के हमले में किसी भी अमेरिकी को नुकसान नहीं पहुंचा है, जिसके बाद आज पेंस ने यह बयान दिया। पेंस ने बुधवार रात ‘सीबीएस न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि हमें कुछ सकारात्मक खुफिया जानकारी मिल रही है कि ईरान उन्हीं मिलिशिया को संदेश भेज रहा है कि अमेरिकी ठिकानों या नागरिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करें। हम उम्मीद करते हैं कि यह संदेश आगे भी मिलता रहेगा।’’

इसे भी पढ़ें: मिसाइल दागने के बाद ईरान ने कहा- हम इराक की संप्रभुता का सम्मान करते हैं

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व और साहस एवं बेहतरीन पेशेवर व्यवहार, जिसका हमारी सेना ने पिछले कुछ सप्ताह में प्रदर्शन किया उसकी वजह से अमेरिकी लोग आज रात आराम से सो सकते हैं। कल हुए मिसाइल हमलों के बावजूद (हमारे सैन्य कर्मियों की पेशेवरता और उनकी तैयारियों के कारण) किसी अमेरिकी, किसी इराकी को नुकसान नहीं पहुंचा है...’’साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रम्प प्रशासन, ईरान के शासन में बदलाव नहीं चाहता लेकिन शासन के रुख में बदलाव जरूर चाहता है।

 

प्रमुख खबरें

Atul Subhash Case: अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद मां ने उठाया बड़ा कदम, पहुंची सुप्रीम कोर्ट

मैं किसी से आदेश नहीं लेती, मस्क के साथ रिश्तों पर जॉर्जिया मेलोनी की सफाई

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में किसी भारतीय बल्लेबाज के नाम हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन, देखें आंकड़े

Yearender 2024: एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स तक, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर लोग