तेहरान।मेहदी तारेमी के गोल की मदद से ईरान ने इराक को एशिया क्षेत्र ग्रुप ए के मैच में 1 . 0 से हराकर लगातार तीसरी बार विश्व कप फुटबाल में जगह बना ली। एफसी पोर्तो के स्ट्राइकर तारेमी ने मैच का एकमात्र गोल 48वें मिनट में दागा। उन्होंने मिडफील्डर अली रजा जहांबख्श के पास पर गोल किया।
ईरान ने छठी बार विश्व कप में जगह पक्की की है। कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बावजूद सरकार ने एक लाख की क्षमता वाले स्टेडियम में 10000 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी थी जिनमें दो हजार से अधिक महिलायें थी। फीफा लंबे समय से ईरान से यह आश्वासन मांगता आया है कि महिलाओं को 2022 विश्व कप फुटबॉल के क्वालीफायर देखने की अनुमति मिलेगी।