Iran ने गैस पाइपलाइन में विस्फोट के लिए इजराइल पर ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2024

ईरान के तेल मंत्री ने बुधवार को आरोप लगाया कि इजराइली साजिश के तहत हुए हमले के कारण पिछले हफ्ते ईरानी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में कई विस्फोट हुए। तेहरान के नए आरोपों ने इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के कारण पश्चिम एशिया में व्याप्त तनाव को और बढ़ा दिया है।

ईरान के तेल मंत्री जवाद औजी के आरोप ऐसे समय में आए हैं, जब तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाने वाले हमलों की एक श्रृंखला के लिए इजराइल को दोषी ठहराया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी इरना के अनुसार, मंत्री ने दावा किया, ‘‘गैस पाइपलाइन का विस्फोट एक इजराइली साजिश था।

दुश्मन का इरादा प्रांतों में गैस सेवा को बाधित करने और लोगों को परेशानी में डालने का था।’’ हालांकि, मंत्री ने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया। आरोपों को लेकर इजराइल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

चौदह फरवरी को हुए विस्फोटों में ईरान के पश्चिमी चहरमहल और बख्तियारी प्रांत से उत्तर की ओर कैस्पियन सागर के शहरों तक जने वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को निशाना बनाया गया।

प्रमुख खबरें

अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद के बीच लोक लेखा समिति ने 24 अक्टूबर को सेबी प्रमुख को तलब किया

केवल सुशासन के लिए पहचानी जाने वाली सरकार ही हरियाणा का विकास कर सकती है: अमित शाह

जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, अभियान जारी: सेना

Haryana elections: मतदान के बीच बोले JJP के Dushyant Chautala, कहा- हमारे गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा