IPL Playoffs Schedule: जानें कब-कब खेले जाएंगे आईपीएल प्लेऑफ के मैच, लाइव स्ट्रीमिंग समेत समय, वेन्यू की पूरी डिटेल

By Kusum | May 20, 2024

आईपीएल 2024 अपने प्लेऑफ चरण में पहुंच गया है। लीग का आखिरी मैच रविवार 19 मई को केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच बरसपारा स्टेडियम में बारिश की भेंट चढ़ गया। अब 21 मई मंगलवार से प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे, जिसमें 4 टीमें तय हो चुकी हैं। 


आईपीएल 2024 में टॉप पर चार टीमें हैं, जिनमें केकेआर, एसआरएच, आरआर और आरसीबी शामिल हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स 20 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे पायदान पर, रॉयल्स की टीम तीसरे जबकि चौथे नंबर पर आरसीबी है। 


IPL 2024 प्लेऑफ की पूरी डिटेल

कब होगा आईपीएल 2024 मैचों का आयोजन?

आईपीएल प्लेऑफ मैचों  का आयोजन 21 मई से 26 मई तक होगा। 


कहां-कहां होगा आईपीएल प्लेऑफ 2024 का आयोजन?

आईपीएल प्लेऑफ मैचों का आयोजन दो वेन्यू पर होगा, पहला क्वालीफायर नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। जबकि दूसरा क्वालीफायर एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पर खेला जाएगा। एमिमिनेटर मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। 


अगर क्वालीफायर-1 एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 में बारिश खलल डालती है तो अंपायरों के पास अतिरिक्त 120 मिनट का समय होगा जिससे वह कम से कम 5-5 ओवर का मैच करा सके। अगर बारिश के चलते 5-5 ओवर भी नहीं हो पाते तो अंपायर सुपर ओवर से रिजल्ट निकालने की कोशिश करेंगे। अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाता तो मैच को अगले दिन के लिए शिफ्ट किया जा सकता है। आईपीएल 2024 के फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे है। 


आईपीएल 2024 प्लेऑफ में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी

 

 डेट टीम       मैच     वेन्यू
 21 मई 2024 KKR vs SRH क्वालीफायर-1  नरेंद्र मोदी स्टेडियम
 22 मई 2024  RCB vs RR एलिमिनेटर  नरेंद्र मोदी स्टेडियम
 24 मई 2024  पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम vs एलिमिनेटर विजेता क्वलीफायर-2  एमए चिंदबरम, चेन्नई
 26 मई 2024 क्वालीफायर-1 विजेता vs क्वालीफायर-2 विजेता फाइनल  एमए चिदंबरम चेन्नई

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी