By Kusum | Mar 31, 2025
आईपीएल का 18वां सीजन अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अच्छा साबित हुआ है। पिछले 17 सालों से खिताब के लिए तरस रही आरसीबी ने अभी तक खेले गए मुकाबलों में केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है। जिसके बाद पॉइंट्स टेबल पर टीम सबसे टॉप पर है। वहीं आरसीबी ने जहां सीएसके को मुकाबले में हराया उसके कुछ दिन बाद ही आरसीबी ने एक और मामले में चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़ दिया है। दरअसल, आरसीबी ने सीएसके को इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में भी पछाड़ दिया है। इस आईपीएल फ्रेंचाइजी के अब 17.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं और वो अब नंबर 1 आईपीएल फ्रेंचाइजी बन गई है।
बता दें कि, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में आरसीबी ने चेन्नई को पछाड़ दिया है। जहां आरसीबी के अब 17.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं वहीं चेन्नई के मिलियन फॉलोअर्स हैं। दोनों ही टीमें पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
आरसीबी की लोकप्रियता में बढ़ोतरी आईपीएल सीज़न के आठवें मैच में सीएसके पर उनकी ऐतिहासिक जीत से हुई। रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी ने चेपॉक में 50 रनों की बेहतरीन जीत हासिल की, जो 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के बाद चेन्नई के इस मैदान पर उनकी पहली जीत थी। इस ऐतिहासिक जीत ने 17 साल के इंतजार को खत्म कर सीएसके को उसी के घर में हराया।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में कप्तान रजत पाटीदार ने आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिस कारण टीम 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाने में कामयाब हुई।