IPL 2025: RCB बनी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली आईपीएल टीम, चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़ा

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 31, 2025

IPL 2025: RCB बनी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली आईपीएल टीम, चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़ा

आईपीएल का 18वां सीजन अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अच्छा साबित हुआ है। पिछले 17 सालों से खिताब के लिए तरस रही आरसीबी ने अभी तक खेले गए मुकाबलों में केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है। जिसके बाद पॉइंट्स टेबल पर टीम सबसे टॉप पर है। वहीं आरसीबी ने जहां सीएसके को मुकाबले में हराया उसके कुछ दिन बाद ही आरसीबी ने एक और मामले में चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़ दिया है। दरअसल, आरसीबी ने सीएसके को इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में भी पछाड़ दिया है। इस आईपीएल फ्रेंचाइजी के अब 17.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं और वो अब नंबर 1 आईपीएल फ्रेंचाइजी बन गई है। 


बता दें कि, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में आरसीबी ने चेन्नई को पछाड़ दिया है। जहां आरसीबी के अब 17.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं वहीं चेन्नई के मिलियन फॉलोअर्स हैं। दोनों ही टीमें पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हैं। 


आरसीबी की लोकप्रियता में बढ़ोतरी आईपीएल सीज़न के आठवें मैच में सीएसके पर उनकी ऐतिहासिक जीत से हुई। रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी ने चेपॉक में 50 रनों की बेहतरीन जीत हासिल की, जो 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के बाद चेन्नई के इस मैदान पर उनकी पहली जीत थी। इस ऐतिहासिक जीत ने 17 साल के इंतजार को खत्म कर सीएसके को उसी के घर में हराया। 


वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में कप्तान रजत पाटीदार ने आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिस कारण टीम 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाने में कामयाब हुई। 

प्रमुख खबरें

Shubman Gill ने अपने रिलेशनशिप को लेकर अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बताया किसे डेट कर रहे हैं?

पहलगाम अटैक पर वसीम जाफर का बयान, फैंस से ये अपील कर बयां किया दर्द

पहलगाम हमले के बाद भारत के सपोर्ट में 15 देश लेंगे एक्शन! टेरर अटैक पर भड़का संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद

सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी का शामिल न होना कांग्रेस को नहीं भाया, खड़गे बोले-वे चुनावी भाषण देने बिहार गए, लेकिन..