By Kusum | Apr 13, 2025
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 28वें मैच में रविवार को आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ग्रीन जर्सी में खेल रही आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जहां राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 174 रन के लक्ष्य के जवाब में 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 175 रन बनाए। जयपुर में सीजन के पहले पहले मैच में यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ा। आरसीबी के लिए फिल साल्ट और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा।
इस जीत के साथ आरीबी 8 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। राजस्थान रॉयल्स 6 मैच में चौथी हार के साथ 7वें नंबर पहुंच गई। आरसीबी को अगला मैच पंजाब किंग्स से 18 अप्रैल को खेलना है। राजस्थान को अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स से 16 अप्रैल को खेलना है।
फिलहाल, 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को विराट कोहली और फिल साल्ट ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 92 रनों की शानदार सलामी साझेदारी हुई। साल्ट ने मात्र 33 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। दूसरी ओर विराट कोहली ने 45 गेंद में 62 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
फिल साल्ट के आउट होने के बाद विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ 83 रनों की साझेदारी कर बेंगलुरु की जीत सुरक्षित की। एक तरफ विराट ने 62 रन, वहीं पडिक्कल ने 28 गेंद में 40 रनों का योगदान दिया। राजस्थान की ओर से 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया, जिनमें से कुमार कार्किकेय ही एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की थी, जिसके लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टॉप स्कोरर साबित हुए। जायसवाल ने 47 गेंद में 75 रनों की पारी खेली थी। वहीं ध्रुव जुरेल ने 35 रन और रियान पराग ने 30 रनों का योगदान दिया था, लेकिन उनकी पारी पर विराट कोहली और फिल साल्ट भारी बड़े।