RCB vs PBKS: आरसीबी और पंजाब के बीच 14-14 ओवर का गेम, ढाई घंटे के बाद शुरू हुआ मैच

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 18, 2025

RCB vs PBKS: आरसीबी और पंजाब के बीच 14-14 ओवर का गेम, ढाई घंटे के बाद शुरू हुआ मैच

आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला खेला जा रहा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले की शुरुआत अपने समय से ढाई घंटे बाद हुई। बारिश के कारण बाधित हुए टॉस को आखिरकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 


वहीं आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला 14-14 ओवर का होगा। मैच का टॉस शाम बजे होना था लेकिन बारिश के कारण ये साढ़े 9 बजे हुआ। पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह मार्कस स्टायनिस और हरप्रीत बरार को जगह मिली है। बारिश के कारण टॉस में लगभग ढाई घंटे का विलंब हुआ। मैच में पावरप्ले चार ओवर का होगा। चार गेंदबाज अधिकतम तीन जबकि पांचवां गेंदबाज अधिकतम दो ओवर गेंदबाजी करेगा।

 

पंजाब किंग्स प्लेइंग 11- प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस (ग्लेन मैक्सवेल के स्थान पर), मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़ (प्रभसिमरन सिंह के स्थान पर), युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह।


आरसीबी की प्लेइंग 11- विराट कोहली, फिल साल्ट, सुयश शर्मा, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। 

प्रमुख खबरें

दिग्गज शतरंज खिलाड़ी कास्पारोव का बयान, डी गुकेश से कार्लसन को बताया बेहतर

देश के नाम PM Modi के संबोधन पर बौखलाया पाकिस्तान, पहली प्रतिक्रिया में कही यह बड़ी बात

रोहित-विराट के संन्यास से इंग्लैंड टीम को बड़ा फायदा, शुभमन गिल को लेकर इंग्लिश क्रिकेटर ने कही ये बात

Avneet Kaur ने मिशन इम्पॉसिबल स्टार Tom Cruise से दोबारा मुलाकात, प्रशंसकों ने इसे प्रतिष्ठित बताया