By Kusum | Apr 18, 2025
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला खेला जा रहा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले की शुरुआत अपने समय से ढाई घंटे बाद हुई। बारिश के कारण बाधित हुए टॉस को आखिरकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वहीं आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला 14-14 ओवर का होगा। मैच का टॉस शाम बजे होना था लेकिन बारिश के कारण ये साढ़े 9 बजे हुआ। पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह मार्कस स्टायनिस और हरप्रीत बरार को जगह मिली है। बारिश के कारण टॉस में लगभग ढाई घंटे का विलंब हुआ। मैच में पावरप्ले चार ओवर का होगा। चार गेंदबाज अधिकतम तीन जबकि पांचवां गेंदबाज अधिकतम दो ओवर गेंदबाजी करेगा।
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11- प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस (ग्लेन मैक्सवेल के स्थान पर), मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़ (प्रभसिमरन सिंह के स्थान पर), युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह।
आरसीबी की प्लेइंग 11- विराट कोहली, फिल साल्ट, सुयश शर्मा, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।