RCB vs DC: मैदान पर दिखी विराट कोहली की लापरवाही, फिल सॉल्ट को कराया रन आउट!

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 10, 2025

RCB vs DC: मैदान पर दिखी विराट कोहली की लापरवाही, फिल सॉल्ट को कराया रन आउट!

आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम चिन्नास्वामी के स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस गंवाकर आरसीबी इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही है। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फिल सॉल्ट मैदान पर आए। सॉल्ट ने आते ही हवाई फायर करना शुरु किया। दूसरी ओर विराट कोहली ने एक झोर संभाले रखा। 


आरसीबी ने 3 ओवर में 53 रन ठोक दिए। इस दौरान सॉल्ट 14 गेंदों पर 36 रन और कोहली 5 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे थे। चौथा ओवर अक्षर पटेल करने आए। ओवर की 5वें गेंद पर सॉल्ट की पारी का दुखद अंत हुआ। बाउंड्री में डील रहे सॉल्ट रन आउट हुए। इस दौरान उनके और विराट कोहली के बीच तालमेल में कमी साफ देखने को मिली। 1 रन चुराने के चक्कर में सॉल्ट अपना विकेट गिरा बैठे। 


फिल सॉल्ट ने कवर के बाईं ओर एक पंच मारा और उन्होंने एक तेज सिंगल के लिए भागे, कोहली ने उन्हें वापस भेजा, लेकिन वे पीछे मुड़ते ही फिसल गए और पड़े। ऐसे में वह उठकर वापस क्रीज तक नहीं पहुंच सके। विप्रज निगम के शानदार थ्रो पर केएल राहुल ने गिल्लियां बिखेर दीं। सॉल्ट ने 17 गेंदों का सामना किया और 37 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। 

प्रमुख खबरें

कर्नाटक: ‘व्हाट्सएप ग्रुप’ में भड़काऊ संदेश भेजने के मामले में एक व्यक्ति हिरासत में

कच्छ में ड्रोन देखे गए, फिर से ब्लैकआउट किया गया : गृह राज्य मंत्री सांघवी

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाया

एसपी ग्रुप ने रिश्वत मामले में अधिकारियों की गिरफ्तारी पर आंतरिक जांच शुरू की