आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम चिन्नास्वामी के स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस गंवाकर आरसीबी इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही है। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फिल सॉल्ट मैदान पर आए। सॉल्ट ने आते ही हवाई फायर करना शुरु किया। दूसरी ओर विराट कोहली ने एक झोर संभाले रखा।
आरसीबी ने 3 ओवर में 53 रन ठोक दिए। इस दौरान सॉल्ट 14 गेंदों पर 36 रन और कोहली 5 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे थे। चौथा ओवर अक्षर पटेल करने आए। ओवर की 5वें गेंद पर सॉल्ट की पारी का दुखद अंत हुआ। बाउंड्री में डील रहे सॉल्ट रन आउट हुए। इस दौरान उनके और विराट कोहली के बीच तालमेल में कमी साफ देखने को मिली। 1 रन चुराने के चक्कर में सॉल्ट अपना विकेट गिरा बैठे।
फिल सॉल्ट ने कवर के बाईं ओर एक पंच मारा और उन्होंने एक तेज सिंगल के लिए भागे, कोहली ने उन्हें वापस भेजा, लेकिन वे पीछे मुड़ते ही फिसल गए और पड़े। ऐसे में वह उठकर वापस क्रीज तक नहीं पहुंच सके। विप्रज निगम के शानदार थ्रो पर केएल राहुल ने गिल्लियां बिखेर दीं। सॉल्ट ने 17 गेंदों का सामना किया और 37 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए।