By रितिका कमठान | Apr 09, 2025
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन में अबतक 22 मुकाबले खेले जा चुके है। हर मैच के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की जंग और अधिक रोमांचक हो रही है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स इस बार प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करती दिख रही है। दोनों ही टीमों ने शुरुआती कुछ मुकाबले हार दिए हैं जिसके बाद प्लेऑफ में पहुंचना टीमों के लिए मुश्किल का सौदा हो गया है।
इस बार आईपीएल पॉइंट्स टेबल में जो टीमें शीर्ष पर हैं उनमें से तीन टीमें ऐसी हैं जिनके पास आईपीएल ट्रॉफी नहीं है। इस बार पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर दिल्ली कैपिटल्स है, दूसरे पायदान पर गुजरात टाइटंस, तीसरे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स ने कब्जा जमाया हुआ है।
इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से पहले हर टीम को 14-14 मुकाबले खेलने होंगे। इन मुकाबलों को खेलने के बाद ही शीर्ष स्थान पर आई टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। अन्य टीमें आईपीएल सीजन से बाहर हो जाएंगी।
दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई अक्षर पटेल कर रहे है। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ही ऐसी टीम है जो कोई मुकाबला नहीं हारी है। दिल्ली कैपिटल्स ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है। छह अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स का रन रेट (+1.257) पर बना हुआ है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को यही प्रदर्शन जारी रखना होगा। उसे 11 में से 5 मैच जीतने होंगे।
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है। इस सीजन में चार में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली गुजरात टाइटंस छह अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। टीम का नेट रन रेट +1.031 का है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए गुजरात टाइटंस को 10 शेष मुकाबलों में से पांच में जीत हासिल करनी होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन में मजबूती के साथ खेल रही है। आरसीबी के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही अच्छे फॉर्म में दिख रहे है। चार मैच खेल चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अबतक तीन मुकाबले जीत चुकी है। टीम का नेट रनरेट +1.015 का बना हुआ है। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे पायदान पर बनी हुई है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दमदार खेल दिखाते हुए टीम को 10 में से कम से कम पांच मुकाबले जीतने होंगे।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की अगुवाई इस बार श्रेयर अय्यर के हाथों में है। उनके नेतृत्व में टीम ने चार में से तीन मुकाबले जीते है। टीम के बल्लेबाजों की फॉर्म जबरदस्त है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स शानदार खेल दिखा रही है। पंजाब किंग्स चौथे पायदान पर बनी हुई है। प्लेऑफ में जगह पाने के लिए उसे 10 में से पांच मुकाबले जीतने होंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत के हाथों में है। ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स पांच में से तीन मुकाबले जीत चुकी है। टीम पॉइंट्स टेबल पर पांचवे पायदान पर है। टीम को नौ मुकाबले खेलने है, जिनमें से पांच मैचों में जीत हासिल करनी होगी ताकि प्लेऑफ में जगह बना सके।
कोलकाता नाइट राइडर्स
स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर ने इस सीजन की शुरुआत हार के साथ की थी। हालांकि इसके बाद से ही टीम संभल चुकी है और अपना दमदार खेल दिखाने की कोशिश कर रही है। पांच में से टीम सिर्फ दो मुकाबले जीत सकती है जबकि तीन में उसे हार मिली है। केकेआर को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए नौ में से छह मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी।
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन की शुरुआत में ही संजू सैमसन की कप्तानी में दो मुकाबले गंवा दिए। इसके बाद दो मैचों में जीत हासिल कर वापसी की कोशिश भी की है। राजस्थान को अभी 10 मुकाबले खेलने हैं जिनमें से उसे छह मुकाबले जीतने होंगे ताकि प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनी रहे।
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिका पांड्या के हाथों में है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। मुंबई ने पांच मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ एक में जीत पाई है। मुंबई को नौ मैच खेलने है जिनमें से उसे सात मैच जीतने होंगे ताकि वो प्लेऑफ में पहुंच सके। अगर मुंबई दो मैच हार जाएगी तो प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में कोई खास कमाल नहीं किया है। पांच मैच खेल चुकी टीम सिर्फ एक मैच जीत सकती है। पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई नौवें पायदान पर है। टीम के पास नौ मैच खेलने का मौका है, जिनमें से उसे सात में जीतना होगा तभी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की पैट कमिंस के हाथों में है। सनराइजर्स हैदराबाद भी चेन्नई और मुंबई की तरह ही बनी हुई है। पांच में से चार मैच हार चुकी सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है। आने वाले दिनों में टीम को नौ मैच खेलने हैं जिनमें से सात में जीत हासिल कर ही प्लेऑफ का रास्ता बना पाएगी। अगर टीम कोई मुकाबला हारी तो आईपीएल से बाहर होने का रास्ता साफ हो जाएगा।