इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के इस सीजन में चरम पर पहुंचने लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के अलावा सभी टीमें छह या इससे अधिक मैच खेल चुकी है। इसके साथ ही प्लेऑफ की दौड़ तेज हो गई है। आईपीएल में पांच टीमें है जो बराबरी पर बनी हुई है। इसमें गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल है। सभी टीमों के आठ अंक है। अभी कुल चार टीमें शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।
मुंबई इंडियंस, चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद के लिए परेशानी
मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स चारों टीमों के पास चार अंक है। इन टीमों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। मुंबई और चेन्नई जो आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं इस बार टॉप फोर की जगह प्लेऑफ में जगह बनाने को भी तरह रही है। जीत के लिए दोनों टीमें काफी मजबूर दिखाई दे रही है। आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों को अच्छा भाग्य और शानदार खेल की जरुरत है।
आईपीएल 2025 के इस सीजन में कुल 74 मैच होने है। प्लेऑफ में स्थान बनाने के लिए टीमों को जीतना बेहद जरुरी है क्योंकि एक हार और जीत सिर्फ टीम की ही नहीं बल्कि दूसरी टीम की किस्मत भी बदल सकती है। जिसके पीछे नेट रन रेट भी कारण बना है। प्लेऑफ की जंग ऐसे भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अंतिम चार टीमों के अंक बराबर बने हुए है।
ऐसे जाएंगे प्लेऑफ में
हर टीम को लीग फेज में 14 मैच खेलने है। पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष चार टीमों को प्लेऑफ में जगह मिलेगी। इस बार आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना है। हर मैच के साथ पॉइंट्स टेबल में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इन बदलाव के कारण प्लेऑफ की जंग काफी रोमांचक हो गई है।