IPL 2025 पर फिक्सिंग का साया, BCCI ने खिलाड़ियों और स्टाफ को सावधान रहने की दी चेतावनी

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 16, 2025

IPL 2025 पर फिक्सिंग का साया, BCCI ने खिलाड़ियों और स्टाफ को सावधान रहने की दी चेतावनी

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 की सभी 10 टीमों को चेतावनी दी है। दरअसल, चेतावनी में ये बताया गया है कि हैदराबाद का एक बिजनेसमैन गैरकानूनी काम करवाने के लिए लोगों से संपर्क कर रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने सभी क्रिकेटर्स, कोच, कमेंटेटर और सपोर्ट स्टाफ को भी इस बिजनेसमैन से सावधान रहने की चेतावनी दी है। बताया गया है कि ये बिजनेसमैन कई सारे बुकी के संपर्क में है। ये व्यक्ति टूर्नामेंट में लोगों को महंगे महंगे गिफ्ट देकर अपनी बात मनवाता है। 


क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ये बिजनेसमैन आमतौर पर सबसे पहले टीम मालिक, खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ और यहां तक कि कमेंटेटरों के परिवार के सदस्यों के संपर्क में आने का प्रयास करता है। एंटी करप्शन यूनिट का मानना है कि ये व्यक्ति पहले भी गैरकानूनी गतिविधियों से सम्मिलित रहा है। 


साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि, हैदराबाद का ये बिजनेसमैन मैदानों में फैन बनकर आईपीएल में भाग ले रहे खिलाड़ियों कोच और कमेंटेटर्स से संपर्क साधने का प्रयास कर रहा है। उसे टीमों के होटल, मैदान में भी देखा जा चुका है। वो खिलाड़ियों और स्टाफ को प्राइवेट पार्टी में आमंत्रित करता है और ज्वेलरी समेत कई मंहगे-महंगे गिफ्ट देता है। बोर्ड ने इस संदर्भ में आईपीएल 2025 में भाल ले रही सभी टीमों और उनके लिए खेल रहे खिलाड़ियों से साथ मांगा है। बीसीसीआई मैच फिक्सिंग जैसी घटनाओं के बिल्कुल खिलाफ है और क्रिकेट की  अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। 


प्रमुख खबरें

आश्वस्त नहीं हूं कि इंडिया गठबंधन अब भी पूरी तरह एकजुट है : चिदंबरम

नैनीताल दुष्कर्म आरोपी के पुत्र ने अपने स्थानांतरण को अदालत में चुनौती दी

लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने के दोषी को न्यूयॉर्क में आज सुनाई जाएगी सजा

ब्रिटेन की अदालत ने नीरव मोदी की नयी जमानत अर्जी खारिज की : सीबीआई