IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर, ये धाकड़ गेंदबाज हुआ फिट

By Kusum | Mar 25, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स से हारकर सीजन की शुरुआत करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर है। तेज गेंदबाज आवेश खान को बीसीसीआई की मेडकिल टीम ने आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने की मंजूरी दे दी है। 


ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार दाहिने घुटने की समस्या से जूझ रहे आवेश को इस हफ्ते बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ से मंजूरी मिल गई है। वह जल्द ही एलएसजी टीम से जुड़ जाएंगे। आवेश ने जनवरी के आखिर से कोई मैच नहीं खेला है। भारत के लिए उन्होंने पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका में टी20 मैच खेला था।


आवेश खान  रणजी ट्रॉफी के मध्य प्रदेश के अंतिम लीग मैच में भी नहीं खेल पाए थे। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें अपने दाहिने घुटने में तकलीफ हो रही थी, जो घरेलू सत्र के दौरान उनके वर्कलोड से संबंधित थी। वह बेंगलुरु स्थिति बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे, जहां सोमवार को उनके फाइनल फिटनेस टेस्ट हुआ। 


ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार ये पता नहीं चला है कि आवेश कब एलएसजी टीम के साथ जुड़ेंगे, लेकिन उम्मीद है कि वे 27 मार्च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले अपने दूसरे मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे। एलएसजी ने सोमवार को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स से सीजन का अपना पहला मैच गंवा दिया। 


प्रमुख खबरें

World Art Day 2025: कला सशक्त माध्यम है दुनिया को खूबसूरत बनाने का

गुरुग्राम भूमि सौदे में रॉबर्ट वाड्रा को ईडी का समन, प्रियंका गांधी के पति ने राजनीतिक प्रतिशोध का किया दावा

भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए सऊदी हज पोर्टल फिर से खुला, 10 हजार को होगा फायदा

Prabhasakshi NewsRoom: Myanmar में GPS Snoofing के जरिये IAF के विमानों को भटकाने का हुआ प्रयास, मगर जांबाज पायलटों ने कमाल कर दिया