LSG vs MI: हार्दिक पंड्या ने दिया अश्विन कुमार को गुरुमंत्र, डेब्यू मैच में तेज गेंदबाज ने झटके थे 4 विकेट

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 04, 2025

LSG vs MI: हार्दिक पंड्या ने दिया अश्विन कुमार को गुरुमंत्र, डेब्यू मैच में तेज गेंदबाज ने झटके थे 4 विकेट

आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले कप्तान हार्दिक पंड्या ने तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार को गुरुमंत्र दिया। मुंबई की पिछली जीत के हीरो इस युवा गेंदबाज को पंड्या ने याद दिलाया कि जो बीत गया वो बीत गया, प्लान पर काम करते रहो। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने अपने युवा गेंदबाज से कहा कि उसे हमेसा खुद पर यकीन करना होगा। 15-20 लोग तो पहले ही तुम्हारे खिलाफ हैं। अगर खुद पर भरोसा डगमगाया तो कुछ नहीं कर पाओगे। उनका भरोस प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों की तरफ था। अश्विनी कुमार ने आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 विकेट चटकाए थे। 

दरअसल, MI ने X पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें हार्दिक पंड्या अश्विनी को कह रहे हैं कि, अच्छे से तैयार रहो। अपना सबकुछ झोंक दो और हमेशा प्लान के साथ आगे बढ़ो। जो भी मैच खेलना है उस पर फोकस करो... तुझे सक्सेज क्यों मिला? इसलिए कि तुम अपने प्लान पर चले। सही लाइन और लेंथ पर अपनी गेंदबाजी रखी। बस अपने प्लान को फॉलो करो, बाकी चीजें खुद हो जाएंगी। 

पंड्या एक बेहतरीन लीडर हैं जो अपने युवा गेंदबाज का हौसला भी बढ़ाते दिखे। उन्होंने कहा कि, अगर तुम अच्छी गेंद फेंक रहे हो तो भी ये इस बात की गारंटी नहीं हो सकती कि अच्छा रिजल्ट मिले ही। लेकिन तुम्हें जानना चाहिए कि तुमने अच्छी गेंदबाजी की। 

मुंबई के कप्तान ने आगे कहा कि, एक और चीज जो तुम्हें हरगिज नहीं करनी चाहिए वो है खुद पर संदेह करना। तुम यहां इसलिए हो कि तुम अच्छे हो। अगर तुम ये विश्वास नहीं रखोगे कि तुम बेस्ट हो तो वहां तो 15-20 लोग तुम्हारे सामने हैं- उनके फैन, सपोर्ट स्टाफ वे तुम्हारे खिलाफ हैं। तब तुम खुद को मौका देने की स्थिति में नहीं रहोगे। सही जगह पर गेंद डालो, भले ही कोई बाउंड्री लगा दे ये कोई समस्या नहीं है।  

प्रमुख खबरें

विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान, भारत आतंकवाद की चुनौती का डटकर सामना कर रहा, आतंक के लिए शून्य सहनशीलता होनी चाहिए

Operation Sindoor | जम्मू में फिर हुआ ब्लैकआउट, धमाके की आवाजें हुई तेज, पाक ड्रोन हमले के बाद बजे सायरन, CM उमर अब्दुल्ला ने कर दिया ये ट्वीट

Archery World Cup Stage 2: कम्पाउंड मिश्रित टीम कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में, दीपिका और सालुंखे सेमीफाइनल में

WTC Final 2027 की मेजबानी कर सकता है भारत, BCCI लगाएगा बोली