रजत पाटीदार की बेहतरीन कप्तानी, केकेआर को 7 विकेट से हराकर मिली शानदार जीत, RCBके कप्तान ने विराट कोहली के लिए कही ये बात

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 23, 2025

रजत पाटीदार की बेहतरीन कप्तानी, केकेआर को 7 विकेट से हराकर मिली शानदार जीत, RCBके कप्तान ने विराट कोहली के लिए कही ये बात

आईपीएल 2025 के आगाज के साथ ही पिछले 17 सालों से खिताब के लिए तरस रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केकेआर के खिलाफ बेहतरीन जीत के साथ शुरुआत की। वहीं इस सीजन के लिए आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तानी की कमान सौंपी जो उन्होंने बखूबी निभाई। वहीं जीत के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने माना की मैच से पहले उन पर दबाव था। 


दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से रौंदने के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि मैच से पहले उन पर कुछ दबाव था, लेकिन दिग्गज विराट कोहली से समर्थन मिलने और गेंदबाजों के टीम की रणनीतियों पर टिके रहने के बाद यह दबाव कम हो गया। 


पाटीदार ने मैच के बाद कहा कि, मेरे ऊपर दबाव था, लेकिन यह मेरे लिए अच्छा दिन था। उम्मीद है कि ऐसे और दिन आएंगे। विराट कोहली के साथ बतौर कप्तान खेलना बहुत अच्छा लगता है। वह काफी समर्थन करते हैं, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक से सीखने का यह एक शानदार मौका है। 


साथ ही कप्तान पाटीदार ने स्पिनर क्रुणाल पांड्या की भी तारी खी। बता दें कि, क्रुणाल पंड्या को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साथ ही रजत ने बीच के ओवरों में इस  स्पिनर के साथ लेग स्पिनर सुयश शर्मा का अच्छा इस्तेमाल किया।  


बता दें कि, केकेआर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण की आक्रामक शतकीय साझेदारी से अच्छी शुरुआत की थी लेकिन आरसीबी के स्पिनर्स ने केकेआर का पूरा गणित बिगाड़ दिया। पाटीदार ने कहा कि,हम आंद्रे रसेल का विकेट चाहते थे, उनका (सुयश) रन देना मायने नहीं रखता था। वह हमारे मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं, हमने उनका समर्थन किया। सारा श्रेय क्रुणाल और सुयश को जाता है क्योंकि 13वें ओवर में उनकी टीम 130 रन पर थी। इसके बाद गेंदबाजों ने साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया।’ कृणाल ने कहा कि उन्होंने गति में बदलाव कर बल्लेबाजों को चकमा दिया।


 इस हरफनमौला खिलाड़ी ने आगे कहा कि, मैं सिर्फ 11वें ओवर में वापसी पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहता था इसलिए, मैं तेज गेंदबाजी करना चाहता था, गति में बदलाव करना कारगर रहा। 


दूसरी तरफ केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी टीम को जल्द से जल्द एक इकाई के रूप में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि, हम 13वें ओवर तक अच्छा खेल रहे थे, लेकिन दो-तीन विकेट गंवाने से लय बिगड़ गयी। हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा। जब वेंकटेश (अय्यर) और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें लगा कि इस पिच पर 210-220 का स्कोर बनना चाहिये, लेकिन हमने विकेट गवां दिए। उन्होने कहा कि, मैदान पर ओस थी, लेकिन उनका पावर प्ले बहुत अच्छा था। हम शुरुआती विकेट नहीं ले पाए। हम इस मैच के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहते हैं और एक इकाई के रूप में सुधार करना चाहते हैं।

प्रमुख खबरें

नातिन के जन्म की खुशी से फूले नहीं समा रहे नाना Sunil Shetty, अथिया- केएल राहुल के पोस्ट पर शेयर की बुरी नजर वाली इमोजी

ऐतिहासिक निर्णयों ने उत्तर प्रदेश राज्य की दशा और दिशा को बदलने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

Samsung के सीईओ हान जोंग-ही का निधन, हार्ट अटैक ने ली जान

छह माह में पेटूोल वाहनों के बराबर होंगे EV के दाम, गडकरी ने दी खुशखबरी