By रितिका कमठान | Mar 22, 2025
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला शनिवार की शाम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही आईपीएल 2025 का आगाज हो जाएगा।
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स मजबूत टीम है, जिसका पहला मुकाबला अपने होम ग्राउंड में हो रहा है। केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है। आरसीबी के पास इस सीजन में कई दमदार खिलाड़ी है, जिनके बाद मैच का रुख बदलने का दम है।
मौसम बड़ी चुनौती
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला मुकाबला दोनों टीमों के फैंस के लिए बेहद खास होगा। इस मैच में मौसम बेहद अहम भूमिका निभा सकता है। कोलकाता में शुक्रवार को बारिश हुई है। ऐसे में अगर मैच के दिन भी बारिश होती है तो इससे मैच प्रभावित हो सकता है। मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी की जाएगी।
आईपीएल के नए सीजन का पहला मैच बेहद शानदार होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमों के बाद बेहद टैलेंटेड खिलाड़ियों की फौज है। ये मैच टक्कर का हो सकता है। ईडन गार्डन्स में होने वाला ये मैच विराट कोहली के लिए भी अच्छा रहेगा जहां खेलने का रिकॉर्ड स्टार खिलाड़ी का शानदार रहा है। इसी मैदान पर खेलते हुए आईपीएल में कोहली ने शतक भी जड़ा था। वहीं वरुण चक्रवर्ती का ये होम ग्राउंड भी है जहां वो अपनी गेंद का जादू दिखा सकते है। वरुण आईपीएल में 31 मैचों में 36 विकेट झटक चुके है।
ऐसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक केकेआर और आरसीबी के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए है। कोलकाता ने इसमें से 20 और आरसीबी ने 14 मैचों में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच खिताब सबसे अधिक क्रिस गेल और सुनील नरेन ने पाया है। दोनों को चार चार बार ये खिताब मिला है।