CSK vs KKR: चेपॉक में कोलकाता ने जीता टॉस, धोनी की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 11, 2025

CSK vs KKR: चेपॉक में कोलकाता ने जीता टॉस, धोनी की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं केकेआर ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। केकेआर ने प्लेइंग इलेवन में स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली को शामिल किया है। तो सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश चौधरी की जगह राहुल त्रिपाठी और अंशुल कंबोज को प्लेइंग 11 में जगह दी। एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान कर रहे हैं। 

 वहीं टॉस के बात केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि, पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद रहाणे ने आगे कहा कि, पिच अधिक नहीं बदलेगी इसलिए उनकी टीम यहां लक्ष्य का पीछा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है। स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली आज एकदश में हैं। 

साथ ही एमएस धोनी ने कहा कि, वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे ऐसे में दोनों कप्तान जो चाहते थे वो मिल गया है। उन्होंने कहा कि कुछ मैचों में बल्लेबाजी में उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं हो पाया और पिच आगे चलकर धीमी रह सकती है इसलिए वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान देना चाहेगी। टीम में दो बदलाव है गायकवाड़ की जगह राहुल त्रिपाठी और मुकेश चौधरी की जगह अंशुल कंबोज आज खेलेंगे। 

दोनों की प्लेइंग इलेवन

 सीएसके-रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद

केकेआर- क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

प्रमुख खबरें

अमिताभ बच्चन ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर दिया रिएक्शन, पीएम मोदी के नाम की जगह लिखा.....

Mother Day 2025: 11 मई को मनाया जा रहा है मदर्स डे, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

युद्ध भारत की पसंद नहीं था...: एनएसए डोभाल ने Wang Yi से कहा, चीनी विदेश मंत्री ने शांति का आग्रह किया

Ammy Virk Birthday: सिंगिंग और एक्टिंग दोनों में सुपरहिट हैं एमी विर्क, इस गाने ने पलट दी किस्मत