SRH vs RR: हैदराबाद और राजस्थान के बीच भिड़ंत, जानें दोनों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 22, 2025

  SRH vs RR: हैदराबाद और राजस्थान के बीच भिड़ंत, जानें दोनों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 23 मार्च, रविवार को खेला जाएगा। ये मैच हैदराबाद के राजवी गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद वही टीम है जिसने अपने पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स है, जिसमें प्लेऑफ तक का सफर किया था। 


पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है। यहां बड़े-बड़े स्कोर बनते रहे हैं और पिछले सीजन इसी मैदान पर एसआरएच ने 277 रनों  का स्कोर बनाया था। ये इस मैदान पर बना सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर भी है। यहां अब तक 77 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिनमें 34 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। 


मौसम का मिजाज

23 मार्च, रविवार को हैदराबाद में थंडरस्टॉर्म के साथ बारिश होने की संभावना है। 40 प्रतिशत संभावना है कि बारिश होगी। दिन में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और रात में 22 डिग्री सेल्सियस के आसपाल रहेगा। हवा की गति 10 किमीप्रति घंटे से 15 किमी प्रति घंटा के बीच रहेगी। मैच के दिन ह्यूमिडिटी का स्तर 84 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए।


दोनों की संभावित प्लेइंग 11

SRH-ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी।

RR-यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षना, संदीप शर्मा। 

प्रमुख खबरें

एमएस धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर फैंस को दुविधा में डाला, रांची में ये काम करेंगे फिर लेंगे फैसला

बूढ़ा हो गया हूं... वैभव सूर्यवंशी के पैर छूने पर एमएस धोनी ने कही दिल की बात- Video

इंग्लैंड पहुंचे इंडिया ए के खिलाड़ी, England Lions के खिलाफ खेलेंगे सीरीज

GT vs CSK Highlights: एमएस धोनी ने तोड़ा शुभमन गिल का दिल, चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को दी मात