By Kusum | Apr 03, 2025
आईपीएल का 15वां मुकाबला गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें जारी सीजन में संघर्ष कर रही है। जहां SRH ने पहले ही मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया लेकिन उसके बाद टीम को लगातार दो मैचों में हार झेलनी पड़ी। वहीं दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे वाली केकेआर की टीम भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रही है। गत चैंपियन टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं और सिर्फ एक जीत नसीब हुई है।
इस सीजन में दोनों ही टीमों का हाल बुरा है। केकेआर अंक तालिका में सबसे निचले 10वें पायदान पर है जबकि हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है।
आंकड़ों में कौन भारी?
वहीं आंकड़ों की बात करें तो, कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा सनराइजर्स हैदराबाद पर हमेशा भारी रहा है। केकआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 मुकाबले जीते हैं। वहीं पैट कमिंस की हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 9 मैच ही जीत सकी है। जबकि 2020 से केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ 11 मैचों में 9 मुकाबले जीते हैं।
पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2025 में अभी तक ईडन गार्डन्स में एक ही मैच खेला गया है, जहां आरसीबी ने 16 ओवर में 175 रनों का पीछा किया था। हालांकि, आज के मुकाबले में पिच थोड़ी थीमी रहने की उम्मीद है। जिससे स्पिनर्स को फायदा मिल सकता है और बल्लेबाजों को मुश्किल हो सकती है। पिछले सीजन पर गौर करें तो यहां टारगेट का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिली थी, 6 में से चार मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम जीती थी और जो दो मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते थे उसमें जीत का अंतर 4 व 1 रन का था। ऐसे में टॉस जीतकर टीमें आज भी पहले बॉलिंग करना पसंद करेगी।
दोनों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स- क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसले, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।