IPL 2024 PlayOffs Scenario: जानें सुपर-4 का समीकरण, चेन्नई या बेंगलुरु कौन करेगी क्वालीफाई?

By Kusum | May 16, 2024

आईपीएल 2024 में बुधवार शाम पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलने के बाद ये पक्का हो गया कि राजस्थान रॉयल्स अब आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर नहीं पहुंच सकती है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स अब लीग स्टेज में टॉप पर ही रहेगी। हालांकि, ये भी साफ है कि केकेआर और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ का टिकट कटा चुके हैं। अब खाली बचे दो स्पॉट के लिए मोटे तौर पर तीन टीमों चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर है। आइए समझते हैं कि बाकी टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की क्या संभावनाएं हैं। 

लगातार चार मुकाबले हारने के बाद अब ऐसा हो सकता है कि राजस्थान रॉयल्स टॉप दो में ना रहे। अब सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स के ऊपर जा सकते हैं। हालांकि,  राजस्थान रॉयल्स को अपना आखिरी मैच केकेआर से खेलना है और अगर वो ये मैच जीत लेती है तो फिर 18 अंकों पर पहुंच सकती है। तब CSK के लिए उस तक पहुंचना मुश्किल होगा। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद अभी भी दूसरे स्थान पर आ सकता है, बशर्ते वो अपने दोनों मैच जीत ले। फिलहाल, एसआरएच का नेट रन रेट रॉयल्स से ज्यादा है। 

रॉयल्स चैलेंजर्स का एक मैच बाकी है। उसे शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है। अगर ये मैच आरसीबी जीत लेती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और चेन्नई के भी 14 मैच से इतने ही अंक रहेंगे। तब प्लेऑफ का टिकट नेट रन रेट के आधार पर तय होगा। हालांकि, आरसीबी को प्लेऑफ के टिकट के लिए हैदराबाद टीम की भी मदद लगेगी। अगर हैदराबाद अगर अपने बाकी बचे मैच से एक और अंक हासिल करती है, फिर चाहें वो जीत से मिले या बारिश से बाधित मैच की वजह से, तब आरसीबी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से पॉइंट्स टेबल में आगे निकलने का एक ही रास्ता है। 

उस हाल में आरसीबी को 200 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को कम से कम 18 रन से हराना होगा। वहीं, अगर 200 रन का टारगेट मिलता है तो फिर उसे 18.1 ओवर में हासिल करना होगा। इस तरह से 14 अंकों पर रहते आरसीबी का नेट रन रेट चेन्नई सुपर किंग्स से भी बेहतर हो जाएगा। आरसीबी के पास प्लेऑफ में पहुंचने का एख रास्ता और है वो ये कि एसआरएच अपने दोनों मैच किसी भी अंतर से हार जाए और 14 पॉइंट पर ही रहे। सीएसके के खिलाफ हार या वॉशआउट आरसीबी को टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। 

चेन्नई सुपर किंग्स- मैच 13, पॉइंट- 14 नेट रन रेट-0.528, बाकी बचे मैच-RCB

चेन्नई सुपर किंग्स को इस शनिवार को आरसीबी से दो-दो हाथ करने हैं। दोनों टीमों के लिए ये एक तरह का वर्चुअल सेमीफाइनल है। अगर चेन्नई सुपर किंग्स आरसीबी के खिलाफ जीत करती है तो उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा। अगर चेन्नई 200 रन से पीछा करते हुए 18 रन से कम के अंतर से हारती है तो उसका नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर ही रहेगा। अगर वे बड़े अंतर से हारते हैं तो फिर उन्हें उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाए और नेट रन रेट के मामले में सीएसके से पीछे रहे। 

SRH- मैच-12, पॉइंट्स-14, नेट रन रेट-0.406, बाकी बचे मैच- GT,PBKS

राजस्थान रॉयल्स के लगातार 4 मैच हारने की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप 3 में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल 1 पॉइंट्स की जरुरत है। अगर राजस्थान रॉयल्स अपना आखिरी मैच 200 रन बनाकर 50 रन से जीत लेती है तो भी SRH का नेट रन रेट राजस्थान से ऊपर होगा। 

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी